Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र

Gujarat: सूरत में 4 मंजिला इमारत ढही, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

Surat building collapse: हादसे में लगभग 3-4 लोग अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की दोनों टीमें लोगों को बचाने का काम कर रही हैं.'

Advertisement
Gujarat: सूरत में 4 मंजिला इमारत ढही, कई लोगों के फंसे होने की आशंका
Nitin Arora|Updated: Jul 06, 2024, 06:57 PM IST

Surat building collapse: गुजरात के सूरत के सचिन इलाके में शनिवार को एक चार मंजिला इमारत ढह गई. इसमें कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं. बचाव अभियान जारी है.

सूरत के कलेक्टर सौरभ पारधी ने PTI को बताया, 'हमें सूचना मिली है कि एक छह मंजिला इमारत ढह गई है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार, लगभग 4-5 फ्लैटों में लोग रह रहे थे. एक महिला को बचा लिया गया है, लेकिन लगभग 3-4 लोग अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की दोनों टीमें लोगों को बचाने का काम कर रही हैं.'

सूरत के पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलौत ने कहा, 'पाली गांव में एक इमारत ढह गई जिसका निर्माण 2016-17 में हुआ था. एक महिला को बचा लिया गया, उसे अस्पताल भेजा गया और उसके अनुसार 2-3 लोग अंदर फंसे हुए हैं. विशेषज्ञ यहां हैं और उम्मीद है कि अगले एक या दो घंटों में हम बाकी लोगों को बाहर निकाल पाएंगे.'

हाल ही में हुईं घटनाएं
-इस साल मार्च में मोरबी शहर में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की इमारत का एक हिस्सा ढहने से चार मजदूर घायल हो गए थे. मलबे में सात घंटे तक फंसे रहने के बाद एक अन्य मजदूर को बचा लिया गया था. यह घटना 9 मार्च को रात करीब 8 बजे घटी, जब मजदूर नई इमारत की पहली मंजिल पर छत भरने का काम कर रहे थे.

राष्ट्रीय राजधानी में 30 जून को दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में एक पुरानी इमारत की छत का एक हिस्सा गिरने से छह साल के बच्चे की मौत हो गई. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, शाम को जब यह हादसा हुआ, तब बच्चा छत पर खेल रहा था. उसे गंभीर चोटें आईं और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि इमारत के मालिक रामजी लाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, जो फरार है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

 

googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})