trendingNow1zeeHindustan2337928
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र

मुहर्रम जुलूस: दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक को लेकर एडवाइजरी, इस राज्य में आज पब्लिक हॉलीडे

Delhi Police traffic advisory: जुलूस पुरानी पुलिस चौकी, अशोक बस्ती से शुरू होकर कुतुब रोड, खारी बावली, लाल कुआं, हौज काजी, चावड़ी बाजार और जामा मस्जिद से गुजरेगा.

Advertisement
मुहर्रम जुलूस: दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक को लेकर एडवाइजरी, इस राज्य में आज पब्लिक हॉलीडे

Muharram Delhi Police traffic advisory: दिल्ली पुलिस ने 16-17 जुलाई को होने वाले मुहर्रम के दौरान शहर भर में होने वाले ताजिया जुलूसों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. मंगलवार को रात करीब 9 बजे छत्ता शहजाद, कलां महल से जुलूस निकलेगा और कमरा बंगश, चितली कबर, चूड़ी वालान, मटिया महल, जामा मस्जिद, चावड़ी बाजार और हौज काजी से गुजरेगा. जुलूस फिर उसी रास्ते से वापस आएगा.

दूसरा जुलूस पुरानी पुलिस चौकी, अशोक बस्ती से शुरू होकर कुतुब रोड, खारी बावली, लाल कुआं, हौज काजी, चावड़ी बाजार और जामा मस्जिद से होते हुए उसी रास्ते से वापस आएगा. समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि निजामुद्दीन, ओखला और महरौली से ताजिया सीधे कर्बला जाएंगे.

ताजिया जुलूस पूर्व, उत्तर-पूर्व, शाहदरा, उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पूर्व, दक्षिण और पश्चिम जिलों में भी निकलेंगे. बुधवार को सुबह 11 बजे जुलूस फिर से घूमेगा, उसी मार्ग से निकलेगा और कर्बला, जोर बाग जाने के लिए कलां महल में इकट्ठा होगा.

बसों का रूट
दिल्ली में देश बंधु गुप्ता रोड पर अजमेरी गेट और उससे आगे जाने वाली बसें आराम बाग में रुकेंगी और चित्रगुप्त रोड-पहाड़गंज से वापस आएंगी. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाली बसें भी आराम बाग में रुकेंगी. कनॉट प्लेस और केंद्रीय सचिवालय जाने वाली बसें रानी झांसी रोड, मंदिर मार्ग, पार्क स्ट्रीट से होकर उद्यान मार्ग पर रुकेंगी और काली बाड़ी मार्ग से वापस आएंगी. पूर्वी और मध्य जिलों से कनॉट प्लेस और केंद्रीय सचिवालय जाने वाली बसें सिकंदरा रोड से होकर जाएंगी और मंडी हाउस पर रुकेंगी और भगवान दास रोड-तिलक मार्ग से वापस आएंगी.

दिल्ली की सड़कों पर ये एडवाइजरी पढ़कर निकलें
एडवाइजरी के अनुसार, स्थानीय जुलूसों के कारण मथुरा रोड, मां आनंदमयी मार्ग, महरौली-बदरपुर रोड, आनंद विहार टर्मिनल के पास रोड नंबर 56, पंखा रोड और जखीरा से किशनगंज तक नजफगढ़ रोड पर यातायात बाधित हो सकता है. दोपहर 12 बजे से रात 9:30 बजे तक जामा मस्जिद रोड, चावड़ी बाजार रोड, अजमेरी गेट रोड, आसफ अली रोड, पंचकुइयां रोड, कनॉट प्लेस का आउटर सर्किल, रफी मार्ग, कृष्ण मेनन मार्ग, अरबिंदो मार्ग, मोतीलाल नेहरू मार्ग, बाराखंभा रोड, जनपथ, संसद मार्ग, तुगलक रोड, अशोका रोड, केजी मार्ग, लोधी रोड और जोर बाग रोड पर यातायात नियंत्रित रहेगा.

केरल में सार्वजनिक अवकाश
Onmanorama न्यूज ने बताया कि मंगलवार को सभी स्कूल और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे क्योंकि केरल सरकार ने इस्लामी कैलेंडर के पहले महीने मुहर्रम के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. हालांकि पलायम इमाम डॉ. वीपी सुहैब मौलवी ने 17 जुलाई को छुट्टी का अनुरोध किया था, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. हालांकि, राज्य में सभी सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंक 17 जुलाई को बंद रहेंगे.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})