trendingNow1zeeHindustan1942551
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र

Delhi Air Pollution: 261, 304, 325... से 471 एक्यूआई तक, जानें पिछले 7 दिन में हवा में कैसे दोगुना हुआ जहर

दिल्ली सरकार ने सभी प्राइमरी स्कूलों को दो दिन के लिए बंद करने की भी घोषणा की है. एक्यूआई बृहस्पतिवार को सुबह 10 बजे 351 से बढ़कर शुक्रवार सुबह नौ बजे 471 पर पहुंच गया. 

Advertisement
Delhi Air Pollution: 261, 304, 325... से 471 एक्यूआई तक, जानें पिछले 7 दिन में हवा में कैसे दोगुना हुआ जहर

नई दिल्ली: दिल्ली की वायु गुणवत्ता शुक्रवार को सुबह ‘‘अत्यधिक गंभीर’’ श्रेणी में चली गई. शहर में एक्यूआई बृहस्पतिवार को सुबह 10 बजे 351 से बढ़कर शुक्रवार सुबह नौ बजे 471 पर पहुंच गया.

पिछले सात दिन का हाल
दिल्ली में 24 घंटे का औसत एक्यूआई बृहस्पतिवार को 392, बुधवार को 364, मंगलवार को 359, सोमवार को 347, रविवार को 325 था. इससे पहले शनिवार को 304 और शुक्रवार को 261 दर्ज किया गया. यह पिछले दिनों दिल्ली की वायु गुणवत्ता में गिरावट के सिलसिले को दर्शाता है. 

क्यों बढ़ा एक्यूआई
बढ़ता एक्यूआई अत्यधिक प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों और पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की घटनाओं में तेजी से वृद्धि के कारण प्रदूषण स्तर में अचानक वृद्धि हुई है. बृहस्पतिवार को एक्यूआई गिरकर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया. 
वायु गुणवत्ता का संकट केवल दिल्ली तक सीमित नहीं है.

पड़ोसी राज्यों का यही हाल
दिल्ली के पड़ोसी राज्य हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई शहरों में भी वायु हानिकारक स्तर पर दर्ज की गयी है. 

किन शहरों में कितना प्रदूषण
राजस्थान में हनुमानगढ़ का 401, भिवाड़ी का 379 और श्री गंगानगर का 390 एक्यूआई है. हरियाणा में हिसार का 454, फतेहाबाद का 410, जींद का 456, रोहतक का 427, बल्लभगढ़ का 390, बहादुरगढ़ का 377 एक्यूआई है. यूपी में गाजियाबाद (414), बागपत (425), मेरठ (375), नोएडा (436) और ग्रेटर नोएडा (478) एक्यूआई के साथ प्रदूषण झेल रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- Pollution: दिल्ली बना गैस चैंबर! 5वीं तक के स्कूल बंद हुए, जानें और क्या प्रतिबंध लगे?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})