trendingNow1zeeHindustan1898175
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment

Thank you for coming: जीतेन्द्र ने फिल्म में दिखने वाली 'बोल्डनेस' को लेकर कह दी ये बड़ी बात, अनिल कपूर को हुआ स्ट्रेस

Thank you for coming: 'थैंक यू फॉर कमिंग' इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है.  इस बीच अनिल कपूर और जितेन्द्र का एक वीडियो सामने आया है....

Advertisement
Thank you for coming: जीतेन्द्र ने फिल्म में दिखने वाली 'बोल्डनेस' को लेकर कह दी ये बड़ी बात, अनिल कपूर को हुआ स्ट्रेस

नई दिल्ली: Thank you for coming: अनिल कपूर, भूमि पडनेकर, जीतेन्द्र स्टारर फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' लगातार खबरों में बनी हुई है. फिल्म की कहानी प्यार, दोस्ती और सेक्स के टॉपिक को आगे बढ़ाने के तरीके के आस पास घूमती हैं. इसी बीच फिल्म को लेकर अनिल कपूर कुछ परेशान नजर आ रहे हैं, उनकी चिंता ये है कि बोल्ड फिल्म होने के चलते लोग इस पर कैसे रिएक्ट करेंगे.

अनिल कपूर को है फिल्म को लेकर चिंता

'थैंक यू फॉर कमिंग' की कहानी महिलाओं को केंद्र में रख कर लिखी गई है. फिल्म में 'ऑर्गेज्म' जैसे मुद्दों पर खुलके चर्चा की जा रही है, जिस पर अक्सर लोग बात करने से कतराते हैं. फिल्म में एक ऐसा खास मुद्दे के बारे में बताया गया है, जिसके बारे में जानते तो सब लोग हैं, लेकिन खुलकर कोई बात नहीं करना चाहता. इन्ही सब विषयों के कारण अनिल कपूर फिल्म को लेकर स्ट्रेस ले रहे हैं. एक्टर को लगता हैं कि फिल्म के रिलीज के बाद लोग इसके बारे में क्या सोचेंगे और क्या बातें बनाएंगे. अनिल कहते हैं कि 'फिल्म ऑर्गेज्म पर बेस्ड है. लोग कहेंगे कि बोल्ड पिक्चर है, इंटीमेट सींस होंगे.'

बोल्ड कनटेंट को लेकर कही ये बात 

दरअसल, प्रोडूसर एकता कपूर ने हाल ही में जीतेन्द्र और अनिल कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. वीडियो में दोनों अभिनेता गेम खेलते नजर आ रहें हैं. बैडमिंटन खेलते खलेते अचानक अनिल कपूर सोच में पड़ जाते हैं और जितेंद्र से कहते हैं कि 'उन्हें ब्रेक की जरूरत है.' जीतेन्द्र के पूछने पर एक्टर बताते हैं कि उन्हें फिल्म को लेकर स्ट्रेस और टेंशन हो रही है. जीतेन्द्र अनिल के स्ट्रेस का कारण जान कर कहते हैं कि तुम इतनी पुरानी सोच को लेकर कैसे चल सकते हो और उनकी सोच पर भी नाराजगी जताते हैं. वह अनिल से कहते हैं, 'हमारी बेटियां बोल्ड हैं तो बोल्ड फिल्में ही बनाएंगी ना.' तब अनिल कहते हैं कि यही तो दिक्कत है. बेटियों ने फिल्म बनाई है तो लोग उंगलियां उठाएंगे, बेटों ने बनाई होती तो लोग चले जाते फिल्म देखने. 

जितेंद्र ने अनिल कपूर को किया मोटीवेट

जीतेन्द्र अनिल कपूर को समझते हुए कहा कि हमारी फिल्म  में लड़कियां है तो लड़कियां ही दिखेंगी. फिल्म का कंटेंट चाहे जैसा भी हो फिल्म का लड़कियों के जेंडर से कोई लेना देना नहीं होता. अगर ये फिल्म किसी लड़की ने बनाई है तो फिल्म को देखने भी  दुनिया भर से लड़किया ही जाएंगी. वहीं फिल्म निर्देशक रिया कपूर की बात करें तो उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, 'इस फिल्म की कहानी मेरे दिल से निकली हुई है. इस फिल्म की कहानी आज के दौर की तमाम लड़कियों से प्रेरित है.'

इसे भी पढ़ें- BiggBoss 17: 'बिग बॉस 17' का घर होगा बेहद आलीशान, वीडियो देख लोगों की फटी रह गई आंखें

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

 
Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})