trendingNow1zeeHindustan1294069
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment

'नागिन 6' फेम तेजस्वी प्रकाश की चमकी किस्मत, इस फिल्म के जरिए करेंगी डेब्यू

करण कुंद्रा (Karan Kundra) के साथ हमेशा अपने रिश्ते को लेकर लाइम लाइट में छाई रहने वाली तेजस्वी प्रकाश (Tejashwi Prakash) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. अभिनेत्री जल्द ही बड़े पर्दे पर डेब्यू करने वाली हैं.

Advertisement
'नागिन 6' फेम तेजस्वी प्रकाश की चमकी किस्मत, इस फिल्म के जरिए करेंगी डेब्यू

नई दिल्ली: 'नागिन 6' फेम अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) जल्द ही मराठी सिनेमा से फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं. छोटे पर्दे के बाद अब तेजस्वी बड़े पर्दे पर अपनी धमाल मचाती दिखेंगी. 'बिग बॉस 15' की ट्रॉफी अपने नाम करने वाली अभिनेत्री ने हाल में अपनी आने फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. 

'मन कस्तूरी रे' से कर रहीं डेब्यू

टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर अपना जलवा बिखेरती नजर आने वाली हैं. एक्ट्रेस मराठी फिल्म 'मन कस्तूरी रे' (Man Kasturi Re First Poster out) से मराठी फिल्मों में डेब्यू कर रही हैं. इस खबर ने उनके फैंस को बहुत खुश कर दिया है. 

फिल्म का पोस्टर हुआ रिलीज

एक्ट्रेस की फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. अपनी फिल्म के पोस्टर को तेजस्वी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.  पोस्टर में उनके साथ मराठी अभिनेता अभिनय बेर्डे दिख रहे हैं. जो फिल्म में उनके अपोजिट हैं.

पोस्टर में दोनों साथ स्कूटर पर राइड करते नजर आ रहे हैं. तेजस्वी जहां बहुत खुश और मस्ती कर रही हैं वहीं अभिनय घबराए से स्कूटर को बैलेंस करते दिख रहे हैं. 

मराठी कैप्शन ने खींचा ध्यान

अभिनेत्री अपनी पहली फिल्म का पहला पोस्टर शेयर करते हुए मराठी में कैप्शन लिखा है. उन्होंने ने लिखा- ''मन सांगे हे मला वेड लागे या जीवा सावरू नको रे माला नव्या सपंदनांची नवी ल स्थूर मन कस्तूरी रे, 4 नोवेंबर पास्च्या जवच्या चित्रपट घरात! #मनकस्‍तुरीरे #मनकस्‍तुरीरे4नोव.'' सोशल मीडिया पर तेजस्वी के फैंस उनकी फिल्म देखने के लिए एक्साइटेड हैं. एक फैन ने लिखा-सुपर एक्साइटेड, एक अन्य ने लिखा-आपकी पहली मराठी फिल्म के लिए उत्साहित हूं. वहीं सभी लोगो भी उन्हें बधाई देते नजर आए.

ये भी पढ़ें- Ali Fazal Richa Chadha Wedding: इस महीने अली और ऋचा करेंगे ग्रैंड वेडिंग, इतने मेहमान होंगे शामिल!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})