Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment

Swara Bhaskar ने फिलिस्तीन का किया समर्थन, पोस्ट कर लोगों को बताया पाखंडी

Swara Bhaskar: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल हालात दिनों दिन खराब होते जा रहे हैं. दोनों के बीच हो रही जंग पर अब एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक्ट्रेस ने फिलिस्तीन का समर्थन किया है.

Advertisement
Swara Bhaskar ने फिलिस्तीन का किया समर्थन, पोस्ट कर लोगों को बताया पाखंडी
Manushri Bajpai|Updated: Oct 09, 2023, 11:55 AM IST

नई दिल्ली: Swara Bhaskar: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रही जंग हो रही है. दोनों देशों के बीच शनिवार से ही युद्ध चल रहा है.  इजराइल पर हमास के हमले के बाद फिलिस्तीन-इजराइल इलाके में हिंसा की नई खबरें सामने आ रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक अब तक इजराइल में कम से कम 600 लोगों की मौत हुई है, जबकि 1590 लोग घायल हो चुके हैं.

स्वरा ने किया कमेंट

वहीं इस जंग पर लोग अपने- अपने रिएक्शन दे रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी पर लिखा है कि 'अगर आपको तब शॉक नहीं लगा जब इजराइल ने फिलिस्तीन पर अटैक किया था, जब इजराइलियों ने फिलिस्तीन के लोगों के घर बर्बाद कर दिए थे, करीब 10 सालों तक लगातार गाजा पर अटैक किया और बमबारी की तो मुझे इजराइल पर हुए अटैक पर शोक मना रहे लोगों का ये कृत पाखंड भरा लग रहा है.'

नुसरत भरूचा लौटी सही सलामत

fallback

वहीं इन दोनों देशों के बीच चल रही जंग में बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा बुरी तरह फंस गई थीं. हर कोई उन्हें लेकर बहुत चिंतित था. एक्ट्रेस वहां 'हाइफा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' में शामिल होने पहुंची थीं. इस फिल्म फेस्टिवल में नुसरत भरूचा की फिल्म 'अकेली' का प्रदर्शन होना था. 

मीडिया ने एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस को घेरा

हालांकि, कुछ समय बाद नुसरत भरूचा को एंबेसी ने ढूंढ लिया था. अब एक्ट्रेस घर पहुंच चुकी हैं. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो सामने आया है, जहां एक्ट्रेस एयरोपोर्ट से बाहर निकलती हुई नजर आईं. जब मीडिया ने उनसे कुछ पूछना चाहा तो उन्होंने कहा कि मुझे घर जाने दो. एक्ट्रेस बेहद डरी हुई लग रही थीं.

इसे भी पढ़ें: जब अपने ही शहर में छेड़छाड़ का शिकार हुईं सायनी गुप्ता, एक्ट्रेस को लगा था गहरा सदमा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})