trendingNow1zeeHindustan2295476
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment

जब Sonali Bendre के लिए फैन ने उठा लिया ऐसा बड़ा कदम, एक्ट्रेस को लगा था गहरा झटका

Sonali Bendre: सोनाली बेंद्रे ने अपने करियर की शुरुआत एड्स से की थी. आज इंडस्ट्री की टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेस में उनकी गिनती होती है. पर क्या आप जानते हैं कि एक बार एक्ट्रेस से मिलने की चाहत में एक फैन ने ऐसा कदम उठा लिया था जिससे हर किसी को बड़ झटका लगा था. आइए जानते हैं क्या था पूरा मामला.   

Advertisement
जब Sonali Bendre के लिए फैन ने उठा लिया ऐसा बड़ा कदम, एक्ट्रेस को लगा था गहरा झटका

 

नई दिल्ली: Sonali Bendre: बॉलीवुड सेलेब्स के लिए फैंस की दीवानगी का कोई तय पैमाना नहीं होता है. फैन अपने पसंदीदा कलाकार के लिए कुछ भी करने को तैयार होता है. मगर कई बार फैंस अपना प्यार और सम्मान दिखाने के चक्कर में कुछ ऐसी हरकत कर देते हैं जिसके कारण बाद में फैन और उस एक्टर दोनों कई तरह की चीजों से होकर गुजरना पड़ता है. ऐसा ही एक वाकया बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे के साथ हुआ था. एक्ट्रेस ने अपने अभिनय से लाखों लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है. एक्ट्रेस के जाने कितने ही फैंस हैं जो उनसे मिलने की आस लगाए रहते हैं. मगर एक फैन ने इस बात को गंभीरता से ले लिया था.

सोनाली बेंद्रे के लिए फैन ने उठाया ऐसा कदम

ये घटना 90 के दशक की है, जब एक फैन ने अपनी फेवरेट एक्ट्रेस से न मिल पाने के कारण आत्महत्या कर ली थी. वो एक्ट्रेस कोई और नहीं सोनाली बेंद्रे थीं. फैन के सुसाइड की खबर ने उस समय सभी को हैरान कर दिया था. सालों बाद उन्होंने इस खबर रिएक्ट किया है. फैन के इस पागलपन के बारे में जानकर सोनाली दंग रह गईं और उन्हें इस बात पर जरा भी यकीन ही नहीं हुआ. 

फैन के सुसाइड पर बोलीं सोनाली बेंद्रे

उस दौरान सोनाली बेंद्रे भोपाल गई थीं. एक फैन वहां उनसे मिलना चाहता था, लेकिन उसकी ये ख्वाहिश किसी कारण पूरी नहीं हो पाई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनाली से न मिल पाने के गम में उसने सुसाइड कर लिया. सालों बाद एक्ट्रेस ने इस घटना के बारे में सुन हैरानगी जताई. एक हालिया पॉडकास्ट में जब एक्ट्रेस से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने शॉक होकर कहा, 'ये सच है? कोई ऐसे कैसे कर सकता है'

असली खून से लिखकर भेजते थे मेल?

सोनाली बेंद्रे ने आगे क्रेज फैन मोमेंट के बारे में बात करते हुए बताया कि फैंस उन्हें मेल भेजा करते थे. उन्होंने कहां, 'हमने सोचा कि अगर यह असली खून में हो तो इसे परखें. अगर ऐसा होता तो मैं टूट जाती. सबसे अच्छी चीज है कि आप बस तारीफ करें और बाकी चीजें छोड़ दें. लोग इंसानों को ऐसे पॉजिशन पर कैसे रख सकते हैं, जिससे वे वैसे भी गिर जाएंगे? मुझे किसी के लिए इस तरह का ऑब्सेशन समझ नहीं आता है.'

कैंसर से बचे लोगों की मदद करती हैं सोनाली

बता दें, सोनाली को 2018 में स्टेज फॉर मेटास्टेटिक कैंसर का पता चला था. न्यूयॉर्क सिटी अस्पताल में इलाज के बाद वह 2021 में कैंसर मुक्त हो गईं. ठीक होने के बाद वह कैंसर से बचे लोगों के लिए जागरूकता और समर्थन करती रही हैं.

ये भी पढ़ें- शादी की अफवाहों के बीच, Diljit Dosanjh ने बताया कौन हैं उनका पहला प्यार?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})