Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment

Sharmila Tagore को पसंद आई बहू करीना की फिल्म 'क्रू', बोलीं- 'महिलाओं की एकता की...'

Sharmila Tagore: हाल में ही शर्मिला टैगोर बहू करीना कपूर की फिल्म 'क्रू' की जमकर तारीफ करती नजर आईं. उन्होंने कहा कि- 'सच कहूं तो मुझे लगा नहीं थी कि फिल्म इतनी शानदार होगी...'

Advertisement
Sharmila Tagore को पसंद आई बहू करीना की फिल्म 'क्रू', बोलीं- 'महिलाओं की एकता की...'
Zee Hindustan Web Team|Updated: Jun 26, 2024, 10:15 AM IST

नई दिल्ली:Sharmila Tagore: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा शर्मिला टैगोर अभिनेता सैफ अली खान की मां और करीना कपूर की सासु मां एक बार फिर चर्चा में हैं. शर्मिला अपनी बहू करीना कपूर का हमेशा हौसला बढ़ाती नजर आती हैं.  दोनों सास-बहू शानदार बॉन्ड शेयर करती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शर्मिला टैगोर ने 'क्रू' की तारीफ की. 

'क्रू' की तारीफ की... 

हाल में ही शर्मिला टैगोर से जब पूछा गया कि उन्हें बहु करीना कपूर की फिल्म 'क्रू' कैसी लगी. उन्होंने कहा, 'सच कहूं तो मुझे विश्वास ही नहीं हुआ कि यह फिल्म इतनी शानदार होने वाली है. इस फिल्म की कहानी मुझे बहुत पसंद आई. तीन महिलाएं एक-दूसरे की मदद कर रही हैं. इस फिल्म ने उस कहावत को झूठा साबित किया कि औरत ही औरत की दुश्मन होती हैं.'

औरत - औरत की दुश्मन नहीं होतीं...
 
शर्मिला टैगोर ने आगे कहा कि, 'फिल्म में तीन औरतें जिस तरह से एक साथ काम करती हैं, वह ये आइडिया अच्छा लगा. इस फिल्म को देखकर लगा कि अब और भी ऐसी और भी फिल्में बनें.  'क्रू' की बॉक्स ऑफिस सफलता को देखकर अब और भी निर्माता-निर्देशक महिला प्रधान फिल्म करेंगे, तो बॉलीवुड में बदलाव दिखेगा.  

'लापता लेडीज' की भी तारीफ की 

शर्मिला टैगोर ने फीमेल ऑरिएंटेड फिल्मों पर बातें करते हुए कहती कि 'मुझे किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' भी अच्छी लगी थी.  इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया. ऐसी फिल्मों को सपोर्ट मिलना ही चाहिए. इसके अलावा दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पीकू' भी बहुत अच्छी फिल्म है.

ये भी पढ़ें- Arjun Kapoor Birthday: असिस्टेंट डायरेक्टर बन अर्जुन कपूर ने करियर किया था शुरू, 'इश्कजादे' बन जीता दर्शकों का दिल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप

googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})