Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment

Heeramandi में ऋचा चड्ढा ने डांस सीक्वेंस में लिए 99 रीटेक, खुद एक्ट्रेस ने किया खुलासा

Richa Chadha in Heeramandi: संजय लीला भंसाली की हालिया रिलीज सीरीज इस वक्त लाइमलाइट में बनी हुई है. सीरीज में कई टैलेंटेड एक्ट्रेसेस नजर आ रही हैं. इसी बीच ऋचा चड्ढा ने खुलासा किया है कि सीरीज के एक सीन के लिए उन्होंने 99 टेक लिए थे.  

Advertisement
Heeramandi में ऋचा चड्ढा ने डांस सीक्वेंस में लिए 99 रीटेक, खुद एक्ट्रेस ने किया खुलासा
IANS|Updated: May 11, 2024, 01:06 PM IST

नई दिल्ली: Richa Chadha in Heeramandi: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में खुलासा किया कि उन्होंने 'हीरामंडी' में डांस सीक्वेंस के लिए कितने रीटेक लिए थे.

सबसे अच्छे और सबसे बुरे दिनों को एक्ट्रेस ने किया याद 

मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सहगल और संजीदा शेख सहित 'हीरामंडी' के कलाकारों के साथ ऋचा चड्ढा शो के कुछ बिहाइंड-द-सीन के किस्से शेयर करेंगी. सेट पर अपने सबसे अच्छे और सबसे बुरे दिनों के बारे में बताते हुए मनीषा ने कहा, 'हमें कभी महसूस नहीं हुआ कि हम थक गये हैं. मेरा मतलब है, हम सभी थके होते थे, लेकिन हमेशा एक संतुष्टि की भावना होती थी कि हमने अच्छा काम किया है. मुझे नहीं लगता कि मैं काम के बारे में अच्छा महसूस किए बिना कभी घर लौटी हूं.'

ऋचा चड्ढा ने 'हीरामंडी' में 1 सीन में लिए 99 रीटेक

फिर ऋचा ने कहा, 'मेरा जो सबसे अच्छा दिन था, वो मेरा सबसे खराब दिन भी था. मेरा सबसे खराब दिन शूटिंग का सबसे अच्छा दिन बन गया. उन्होंने कहा, 'जब डांस सीक्वेंस के दौरान रीटेक की बात आती है तो मेरा स्कोर सबसे ज्यादा है. मैंने 99 रीटेक लिए है! मैं सेंचुरी मारते-मारते रुकी हूं. यह आसान नहीं होता, जब आपके साथ लगभग 200-300 एक्स्ट्रा कलाकार डांस कर रहे हों और आपको देख रहे हों और आप बार-बार फेल हो रहे हों.' लेकिन जब आप उस पर काबू पा लेते हैं, तो यह वास्तव में 'वाओ, मुझे नहीं पता था कि मैं यह कर सकती हूं' वाला मोमेंट होता है. यह स्पेशल एहसास है!'

ये भी पढ़ें-  फिर सुर्खियों में आई नितेश तिवारी की Ramayan, टाइटल के अधिकारों पर छिढ़ा विवाद 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप

googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})