trendingNow1zeeHindustan1768363
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment

Exclusive: रसिका दुग्गल ने खोला 'अधूरा' डरावनी स्क्रिप्ट का राज, पढ़कर ही छूट गए थे एक्ट्रेस के पसीने

Exclusive: रसिका दुग्गल-इश्वाक सिंह स्टारर 'अधूरा' प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. हाल में रसिका और इश्वाक ने ज़ी हिन्दुस्तान से खास बातचीत की और अपना अनुभव बताया. इंटरव्यू के दौरान रसिका ने स्क्रिप्ट से जुड़ा किस्सा भी शेयर किया...

Advertisement
Exclusive: रसिका दुग्गल ने खोला 'अधूरा' डरावनी स्क्रिप्ट का राज, पढ़कर ही छूट गए थे एक्ट्रेस के पसीने

नई दिल्ली: Exclusive: 'अधूरा' सीरीज से हॉरर जॉनर में किस्मत आजमाने आ रही रसिका दुग्गल और इश्वाक सिंह ने इंटरव्यू में कई बड़े खुलासे किए है. स्टार्स में सेट से घर तक के अपने डरावने एक्सपीरियंस को भी शेयर किया. रसिका ने एक किस्सा भी शेयर किया, जब स्क्रिप्ट पढ़कर ही उन्होंने तय कर लिया था कि इस सीरीज की शूटिंग वह शाम 5 बजे के बाद नहीं करेंगी...

रसिका-इश्वाक ने शेयर किया अनुभव

रसिका दुग्गल और इश्वाक सिंह प्राइम की वेब सीरीज 'अधूरा' में लीड रोल करते नजर आने वाले हैं. इस दौरन जब स्टार्स से पूछा गया कि क्या शूटिंग के वक्त उन्हें डर लगा? इस पर रसिका ने कहा कि बिल्कुल सेट पर कई सारे डरावने अनुभव किए है हमें. वहीं इश्वाक ने खुलासा किया- मेरे साथ कई ऐसी चीजें हुईं जो बहुत चौंकाने वाली थी. इश्वाक ने ये भी बताया कि उन्होंने कई सारे फोटोज के तौर पर सबूत इक्कठा भी किए हैं, जिन्हें वह धीरे-धारे इंटस्टाग्राम पर शेयर करेंगे.

स्क्रिप्ट पढ़कर डरी रसिका

एक्ट्रेस रसिका दुग्गल ने बताया कि उन्हें बहुत डर लगता है. रसिका ने कहा- 'जब मेरे पास अधूरा कि स्क्रिप्ट आई तो मैं बहुत एक्साइटेड थी. लेकिन जब मैंने उसे पढ़ा तो मेरी हालत खराब हो गई. जितना मैं ऊंटी में शूट को लेकर एक्साइटेड थी उतना ही डरी हुई भी थी.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ishwak Singh (@ishwaksingh)

मैंने सोच लिया था कि शाम 5 बजे के बाद इसकी शूटिंग नहीं कर पाऊंगी मैं.'

झारखंड की बिटिया ऐसे बनीं ओटीटी क्वीन

रसिका से जब पूछा गया कि पढ़ाई लिखाई में बेहतर करने के बावजूद और छोटी सी जगह से ताल्लुक रखते हुए उन्होंने एक्टिंग फील्ड कैसे चुन लिया?...उनका परिवार रुकावट नहीं बना ?  इस रसिका कहती हैं कि 'कभी नहीं सोचा की एक्टिंग फील्ड में करियर बनाउंगी. डीयू में पढ़ाई के दौरान थिएटर में मेरी दिलचस्पी बढ़ी और धीरे-धीरे मेहनत करते-करते आज नतीजा सबके सामने हैं.' वहीं एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि 'परिवार को उन्होंने जब समझाया और उन्होंने जब में मेरी मेहनत देखी तो वह भी खुश हो गए और मान गए. आज मुझे टीवी  पर देख मेरे माता बहुत खुश होते हैं.'

इसे भी पढ़ें: Ranveer singh Birthday: सोनम कपूर के कजिन होने के साथ-साथ राज कपूर की इस हीरोइन से है रणवीर सिंह का खास रिश्ता, नहीं हैं आउट साइडर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप 

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})