Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment

फिर सुर्खियों में आई नितेश तिवारी की Ramayan, टाइटल के अधिकारों पर छिड़ा विवाद

Ranbir Kapoor Ramayan in legal trouble: रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है. इस बार फिल्म कानूनी पचड़ो में पड़ती नजर आ रही है. आइए जानते हैं पूरा मामला   

Advertisement
फिर सुर्खियों में आई नितेश तिवारी की Ramayan, टाइटल के अधिकारों पर छिड़ा विवाद
Anu Singh|Updated: May 12, 2024, 07:35 PM IST

 

नई दिल्ली: Ranbir Kapoor Ramayan in legal trouble: रणबीर कपूर अपनी आखिरी फिल्म एनिमल के बाद नितेश तिवारी की रामायण को लेकर बीजी चल रहे हैं. हाल ही में फिल्म के सेट से एक्टर और साई पल्लवी के ऑनस्क्रीन किरदार की फोटोज लीक हो गई थीं. फिल्म के लिए कलाकार जमकर मेहनत कर रहे हैं. 'रामायण' का सेट मुंबई की फिल्म सिटी में लगा है और मेकर्स ने मार्च एंड में ही फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी. फिल्म की शूटिंग अभी शुरू ही हुई थी कि फिल्म अब कानूनी झमेले में फंस गयी है. जानिए पूरा मामला-

बड़ी कंपनियों के बीच हो रहा कानूनी विवाद

रामायण में रणबीर कपूर 'श्रीराम' और सई पल्लवी माता सीता का किरदार निभा रहे हैं. दोनों की सेट से वायरल तस्वीरों को देखकर फैंस की उत्सुकता बढ़ रही है. हालांकि, फिल्म से एक्टर्स का फर्स्ट लुक आउट हो, उससे पहले ही फिल्म के इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स को लेकर दो बड़ी कंपनियों के बीच विवाद छिड़ गया है और फिल्म लीगल पचड़े में फंस गयी है.

टाइटल के अधिकारों पर बहस

मनी कंट्रोल की रिपोर्ट्स के मुताबिक, मधु मंटेना की कंपनी अल्लू मंटेना मीडिया वेंचर्स एलएलपी और प्राइम फोकस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के बीच 'रामायण' टाइटल के अधिकारों को लेकर विवाद छिड़ा है. दोनों कंपनियों के बीच अप्रैल 2024 में बातचीत हुई थी और रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूरी पेमेंट न करने के कारण 'रामायण' के बौद्धिक संपदा अधिकार पाने में प्राइम फोकस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड विफल रही.

मधु मंटेना की कंपनी ने नोटिस में किया ये दावा

अल्लू मंटेना मीडिया वेंचर्स एलएलपी ने ये दावा किया है कि रामायण के राइट्स अब भी उनकी प्रॉपर्टी है. उन्होंने इस नोटिस में आगे कहा कि प्राइम फोकस टेक्नोलॉजीज या कोई भी फिल्म के निर्माण से जुड़ी हुई कंपनी अगर स्क्रिप्ट और मैटीरियल का उपयोग करती है, तो ये कॉपीराइट्स का उल्लंघन करना होगा. उन्होंने ये भी कहा है कि प्राइम फोकस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का रामायण पर की भी तरह का राइट्स नहीं है. उन्होंने ये भी दावा किया है कि अगर अधिकारों की सुरक्षा की बात आएगी, तो वह इसके लिए लीगल एक्शन लेने से भी पीछे नहीं हटेंगे.

ये भी पढ़ें-  किसी और फिल्म से कॉपी हुए हैं Laapataa Ladies के सीन्स? आमिर खान के को-स्टार ने किया खुलासा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप

googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})