trendingNow1zeeHindustan1358805
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment

सूती साड़ी और माथे पर बिंदी, सैयामी खेर की इन अदाओं को देख आएगी नरगिस दत्त की याद

सैयामी कहती हैं, 'नरगिस दत्त एक लेजेंड हैं और उनके साथ तुलना करना ही मुझे मिली सबसे बड़ी तारीफ है और यह तुलना एक सम्मान की तरह लगती है.0 वह किसी भी रूप में बिल्कुल सही थीं, चाहे वह अभिनय हो या सुंदरता हो.'

Advertisement
सूती साड़ी और माथे पर बिंदी, सैयामी खेर की इन अदाओं को देख आएगी नरगिस दत्त की याद

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सैयामी खेर की आने वाली फिल्म का नया लुक दिवंगत दिग्गज स्टार नरगिस दत्त से प्रेरित है. सैयामी की मोनोक्रोम तस्वीरों में जो एक आने वाली फिल्म से हैं, उनका लुक दिग्गज नरगिस दत्त से प्रेरित है. फोटो में वह एक साधारण सूती साड़ी पहने, बिंदी और बालों को बांधे हुई दिखाई दे रही हैं. यह लुक 1958 की फिल्म 'लाजवंती' से नरगिस के चरित्र से प्रेरित है.

ब्लैक एंड व्हाइट में फिल्म करना मेरे लिए एक सपना है: सैयामी 

सैयामी कहती हैं, 'नरगिस दत्त एक लेजेंड हैं और उनके साथ तुलना करना ही मुझे मिली सबसे बड़ी तारीफ है और यह तुलना एक सम्मान की तरह लगती है.0 वह किसी भी रूप में बिल्कुल सही थीं, चाहे वह अभिनय हो या सुंदरता हो.'

सैयामी खेर ने कही ये बात 

fallback

वह आगे कहती हैं, 'मैंने उनकी अधिकांश फिल्में पसंद की हैं, 'श्री 420', 'आग' और 'मदर इंडिया' मेरी पसंदीदा हैं. मुझे हमेशा आश्चर्य होता है कि उस युग में रहना और फिर फिल्में करना कैसा होता होगा. मुझे ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें और फिल्में पसंद हैं. वास्तव में मेरे लिए एक ऐसी फिल्म करना एक सपना है जो ब्लैक एंड व्हाइट होगी.'

इन फिल्मों में नजर आएंगीं सैयामी खेर

बता दें कि सैयामी जल्द ही गुलशन देवैया के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू करेंगीं. वह राहुल ढोलकिया की 'अग्नि' के लिए 'स्कैम 1992' फेम प्रतीक गांधी के साथ भी काम कर रही हैं. इसके अलावा वह जल्द ही 'ब्रीद इन्टू द शैडो' सीजन 3 और 'घूमर' में अभिषेक बच्चन के साथ नजर आएंगी.

ये भी पढे़ं- मुश्किल में फंसे 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री, दिल्ली हाईकोर्ट ने की एकतरफा कार्रवाई

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.
Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})