Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment

Mouni Roy: मौनी रॉय ने आदियोगी के किए दर्शन, एक्ट्रेस ने शेयर की फोटोज

Mouni Roy: टीवी से लेकर बड़े पर्दे तक पर अपनी दमदार एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाली मौनी रॉय अक्सर भक्ति में डूबी नजर आ जाती हैं. हाल में एक फिर उन्होंने कुछ ऐसी फोटोज शेयर कर फैंस का दिल जीत लिया है.

Advertisement
Mouni Roy: मौनी रॉय ने आदियोगी के किए दर्शन, एक्ट्रेस ने शेयर की फोटोज
Zee Hindustan Web Team|Updated: Feb 04, 2024, 02:18 PM IST

नई दिल्ली:Mouni Roy: अभिनेत्री मौनी रॉय अपनी रील और रियल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. अभिनेत्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह फैंस के साथ अपनी हर अपडेट शेयर करती रहती हैं. मौनी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे आदियोगी शिव के दर्शन करती दिख रही हैं. अभिनेत्री की ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. 

मौनी ने शेयर की फोटोज

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by mon (@imouniroy)

मौनी रॉय ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीर फैंस के साथ साझा की हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस कोयंबटूर में आदियोगी शिव के दर्शन करती नजर आ रही है. इस दौरान उन्होंने गुलाबी रंग का सूट कैरी किया है, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं.

भक्ति में दिखीं लीन

मौनी पहली तस्वीर में शिवलिंग के सामने हाथ जोड़कर प्रार्थना करती दिख रही हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर में वे शिव भक्ति में खोई नजर आ रही हैं. अभिनेत्री एक अन्य तस्वीर में ध्यान लगाती दिख रही हैं. एक तस्वीर में मौनी महादेव को जल अर्पण करती नजर आ रही हैं. मौनी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

कैप्शन में लिखा खास

मौनी ने तस्वीरें साझा कर कैप्शन में लिखा, 'तुम मेरे आदि, तुम ही मेरे अनंत,  शिव शिव.' ईशा फाउंडेशन को लेकर एक्ट्रेस ने कहा, 'हर बार की तरह एक शानदार अनुभव. मुझे आश्रम जाना बहुत अच्छा लगता है. यह मेरा सुरक्षित स्थान है, जब मैं वहां रहती हूं, तो मुझे जो आनंद मिलता है उसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती.' 

इसे भी पढ़ें: Urmila Matondkar Birthday: इस फिल्म से सुपरस्टार बनीं थी उर्मिला मातोंडकर, फिर ऐसे बर्बाद हुआ एक्ट्रेस का करियर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})