trendingNow1zeeHindustan1848501
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment

Khatron Ke Khiladi 13: शिव ठाकरे पर क्यों बुरी तरह भड़क पड़े रोहित शेट्टी? बोले- 'मेरे सामने आवाज ऊंची मत करो'

Khatron Ke Khiladi 13: रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. शो में कई जाने-माने सितारे खतरों का सामना करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच अब शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें वह शिव ठाकरे पर गरजते दिख रहे हैं.    

Advertisement
Khatron Ke Khiladi 13: शिव ठाकरे पर क्यों बुरी तरह भड़क पड़े रोहित शेट्टी? बोले- 'मेरे सामने आवाज ऊंची मत करो'

नई दिल्ली: रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की होस्टिंग वाला स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' (Khatron Ke Khiladi 13) इन दिनों दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है. शो में जबरदस्त स्टंट्स के अलावा खिलाड़ियों को रोहित के डांट का सामना करना पड़ता है. अब खबर आ रही हैं इस बार रोहित शो के कंटेस्टेंट शिव ठाकरे पर काफी नाराज हो गए हैं. 'बिग बॉस सीजन 16' और 'मराठी बिग बॉस 2' में नजर आ चुके शिव के लिए यह शो थोड़ा मुश्किल पड़ता दिख रहा है. पिछले दिनों तो कई बार वह शो से बाहर होते हुए बचे.

Shiv Thakare पर गुस्सा होंगे Rohit Shetty

शिव को हर शो में दर्शकों का काफी प्यार मिला है. रोहित शेट्टी के शो में भी इन्हें खूब सराहा जा रहा है. शो के पहले हफ्ते शिव की परफॉर्मेंस काफी शानदार रही, लेकिन हर दिन उनकी परफॉर्मेंस निराशाजनक होती जा रही है. इस बार तो शिव को रोहित शेट्टी से डांट भी पड़ गई हैं. शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें रोहित काफी गुस्से में उन्हें डांटते हुए नजर आ रहे हैं.

स्टंट के दौरान हुई बहस

प्रोमो में हेडऑन स्टंट देखा जा रहा है. इसी दौरान रोहित कंटेस्टेंट्स से कह रहे है, 'आप लोग अपनी पर्सनल स्ट्रैटजी बनाते हैं, वहां मेरी पर्सनली हट जाती है.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

वहीं, डीनो कहते हैं, 'हमने आपस में डिसाइड किया था कि हम धक्का नहीं मारेंगे.' इसी बीत शिव ठाकरे कह रहे हैं, 'जब तक मैं हूं ना धक्का-मुक्की, मार-पीट यही करेगा मैं.' शिव की इसी बात पर रोहित को गुस्सा आ जाएगा और वह शिव पर बरस पड़ेंगे.

रोहित शेट्टी लगाएंगे शिव को फटकार

रोहित यहां शिव को कह रहे हैं, 'शिव 'बिग बॉस' नहीं है ये. मुंह पर बोल रहा हूं. मेरे शो पर इस भाषा का इस्तेमाल नहीं करना. स्टंट मैन हूं मैं. अच्छे-अच्छों की स्टंट में पतलून गीली होती देखी है मैंने. मेरे सामने आवाज ऊंची मत करो.' इसके बाद शिव का चेहरा उतर जाता है और वह शांत हो जाते हैं. हालांकि, अब ये पूरा मामला क्या है इसका खुलासा तो वक्त के साथ ही हो पाएगा. बता दें कि यह एपिसोड 2 सितंबर को टेलीकास्ट होगा.

ये भी पढ़ें- रक्षाबंधन पर सुशांत सिंह राजपूत को याद कर भावुक हुईं बहन श्वेता, आंखें नम कर देगा ये पोस्ट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.
Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})