trendingNow1zeeHindustan1461626
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment

December First Week OTT Release: 'फ्रेडी' से लेकर 'वॉरियर्स ऑफ फ्यूचर' तक... ये फिल्में और सीरीज घर बैठे करेंगी आपका मनोरंजन

December First Week OTT Release: दिसबंर के पहले हफ्ते में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं. यहां देखें लिस्ट, कब और कहां कौन सी फिल्में और सीरीज होंगी रिलीज.

Advertisement
December First Week OTT Release: 'फ्रेडी' से लेकर 'वॉरियर्स ऑफ फ्यूचर' तक... ये फिल्में और सीरीज घर बैठे करेंगी आपका मनोरंजन

नई दिल्ली: December First Week OTT Release: दिसंबर के फर्स्ट वीक में ओटीटी पर कई फिल्में रिलीज हो रही हैं इनमें फैंटेसी, हॉरर और एडवेंचर से लेकर थ्रिलर तक सभी जॉनर शामिल हैं. तो आइए आपको बताते हैं कि दिसंबर के फर्स्ट वीक में कौन सी फिल्में नेटफ्लिक्स(netflix), ज़ी5(zee5), और डिज़नी+हॉटस्टार (hotstar) जैसे ओटीटी प्लेटफार्मों पर धमाल मचाने आ रही हैं.

'ट्रोल'- 1 दिसंबर 

'ट्रोल' नेटफ्लिक्स की अपकमिंग मॉन्स्टर फिल्म है जिसमें इने मैरी विल्मन, किम फाल्क, मैड्स सोजोर्ड पेटर्सन, गार्ड बी. ईड्सवॉल्ड और पाल एंडर्स लीड रोल में नजर आएंगे. यह रोर उथुग द्वारा निर्देशित और एस्पेन हॉर्न और क्रिस्टियन स्ट्रैंड सिंकरुड द्वारा निर्मित है.

fallback

फिल्म 1 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. घर बैठे आप फिल्म का परिवार और दोस्तों के साथ लुफ्त उठा सकेंगे.

'फ्रेडी'-  2 दिसंबर

कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फ्रेडी’ को लेकर खबरों में बने हुए हैं. इस मूवी के ट्रेलर में कार्तिक को मिस्टीरियस लुक देखने के बाद फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कार्तिक की फिल्म फ्रेडी 2 दिसंबर, 2022 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी.

fallback

फिल्म कार्तिक के साथ अलाया फर्नीचरवाला की फ्रेश जोड़ी नजर आएगी.

'इंडिया लॉकडाउन'- 2 दिसंबर
 
ज़ी5 की ओरिजिनल फिल्म 'इंडिया लॉकडाउन' कोविड महामारी के कारण हुए अराजक लॉकडाउन की डरावनी स्थिति को दर्शाती है. इस फिल्म को डायरेक्टर मधुर भंडारकर द्वारा निर्देशित किया गया और इसमें प्रतीक बब्बर, श्वेता बसु प्रसाद, अहाना कुमरा, साईं तमणकर और प्रकाश बेलावाड़ी दिखाई देंगे.

fallback

यह 2 दिसंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर स्ट्रीम होगी.

'वॉरियर्स ऑफ फ्यूचर'- 2 दिसंबर 

चीनी फिल्म वॉरियर्स ऑफ फ्यूचर 2 दिसंबर, 2022 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. यह 56 मिलियन डॉलर के बजट के साथ बनाई गई है. इसने कमर्शियली रूप से सफल फिल्म के रूप में ग्लोबली 111मिलियन डॉलर की कमाई की है.

fallback

इस फिल्म को न्यूकमर एनजी यूएन-फाई द्वारा निर्देशित किया है.

ये भी पढ़ें- Urfi Javed ने किया लेखक पर पलटवार, सफाई पेश करते हुए चेतन भगत ने कही ये बड़ी बात

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})