trendingNow1zeeHindustan2146913
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment

युवाओं में एंग्जाइटी के लिए Jaya Bachchan ने किसको ठहराया जिम्मेदार? एक्ट्रेस का बयान हो रहा वायरल

Jaya Bachchan: जाया बच्चन इन दिनों नव्या नंदा के शो में नजर आ रही हैं जहां वो कई सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय देती हैं. इसी कड़ी में उन्होंने एक बार फिर युवाओं में बढ़ती एंग्जाइटी इसुज पर रिएक्शन दिया है   

Advertisement
युवाओं में एंग्जाइटी के लिए Jaya Bachchan ने किसको ठहराया जिम्मेदार? एक्ट्रेस का बयान हो रहा वायरल

 

नई दिल्ली: Jaya Bachchan: दिग्गज एक्ट्रेस और सांसद जया बच्चन अपने बयानों के चलते हमेशा लाइमलाइट का हिस्सा बनी रहती हैं. जया बच्चन शानदार एक्टिंग के साथ-साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. जया बच्चन किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद नहीं हैं. लेकिन आए दिन इंटरनेट पर उनसे जुड़ी खबरें छपती रहती हैं. इन दिनों जया बच्चन अपनी नातिन नव्या नंदा नेवली के शो को लेकर काफी लाइमलाइट में हैं. नव्या के शो पर जया और श्वेता यंग जनरेशन और पुरानी जनरेशन के बीच के बदलावों पर बात करते हुए नजर आते हैं.

बच्चों में है जवाब देने का दवाब 

नव्या के पॉडकास्ट का ये सीजन 2 है. हाल ही में नए एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया गया है. जिसमें जया बच्चन यंग जनरेशन में एंग्जाइटी को लेकर बात करती हुई नजर आ रही हैं. व्हाट द हेल नव्या 2 के 6th एपिसोड में, जया बच्चन ने अपनी पोती, नव्या नवेली नंदा के साथ युवा पीढ़ी, जेन जी बच्चों की आदतों के बारे में अपने विचार शेयर किए. जया की मानें तो बच्चों को तुरंत हर कॉल और टेक्स्ट का जवाब देने का दवाब रहता है. एक्ट्रेस ने इंटरनेट के नुकासन और फायदे को लेकर भी बात की. जया ने कहा कि यंग जनरेशन में चिंता का एक बड़ा कारण उन्हें ऑनलाइन मिलने वाली ज्यादा जानकारी है.

एंग्जाइटी अटैक के बारे में कभी नहीं सुना

नव्या ने अपनी नानी से सवाल किया कि क्या पुरानी जनरेशन कम स्ट्रैस लिया करती थी. जिसका जवाब देते हुए जया ने कहा कि, हां बिल्कुल पुरानी पीढ़ी कम तनाव में रहती थी. हालांकि नव्या ने अपनी बात रखते हुए कहा कि वह तनाव महसूस नहीं करती हैं और वह इसे अच्छे संभाल भी लेती हैं. लेकिन जया ने उन्हें टोकते हुए कहा कि हमने बचपन में एंग्जाइटी अटैक के बारे में कभी नहीं सुना. बचपन की तो बात ही छोड़िए, हमने इसे अपने मध्य जीवन में भी कभी नहीं सुना. यह कहां से आता है? ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आपको लगातार जानकारी दी जाती रहती है. यह लड़की कैसी दिखती है, कहा से आती है. वह अपने मेकअप कैसे कर रही है?' इससे चिंता उत्पन्न होती है.'

ये भी पढ़ें- वाइफ और बेटी से क्यों दूर रहते हैं Vivian Dsena? टीवी एक्टर ने खुद बताई वजह

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})