Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment

जो बाइडेन को लेकर किया कमेंट, तो मशहूर गीतकार Javed Akhtar को कहा गया गद्दार का बेटा

Javed Akhtar shuts up trolls: फेमस गीतकार जावेद अख्तर अक्सर ही अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. इस बार गीतकार ने    हाल ही में उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर अपना रिएक्शन दिया था जिसके बाद लोगों ने उनपर भद्दे कमेंट किए. अब गीतकार ने कमेंट पर पलटवार किया है. 

Advertisement
जो बाइडेन को लेकर किया कमेंट, तो मशहूर गीतकार Javed Akhtar को कहा गया गद्दार का बेटा
Zee Hindustan Web Team|Updated: Jul 07, 2024, 05:49 PM IST

 

नई दिल्ली: Javed Akhtar shuts up trolls: जावेद अख्तर ने बॉलीवुड को कई शानदार गाने दिए हैं. गीतकार गानों के अलावा अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. कल यानी 6 जुलाई को अमेरिका के राष्ट्रपति को लेकर गीतकार ने एक ट्वीट किया था जिसके बाद से ही उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा था. अब उन्होंने ट्रोलिंग पर मुंह तोड़ जवाब दिया है.  

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर ट्रोल हुए अख्तर

जावेद अख्तर ने हाल ही में एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘मुझे भारतीय नागरिक होने पर गर्व है और आखिरी सांस तक ऐसा ही रहेगा, लेकिन जो बाइडेन और मेरे बीच एक बात समान है. हम दोनों की अमेरिका का अगला राष्ट्रपति बनने की समान संभावना है.’ वहीं गीतकार के पोस्ट के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘आपके पिता ने सिर्फ मुसलमानों के लिए एक राष्ट्र पाकिस्तान बनाने में अहम भूमिका निभाई थी, फिर प्रगतिशील लेखन की आड़ में उन्होंने भारत में रहना चुना. आप गद्दार के बेटे हैं, जिसने हमारे देश को धर्म के आधार पर बांट दिया. अब आप कुछ भी कहें, लेकिन ये सच है.’

भद्दे कमेंट पर गीतकार का पलटवार 

जावेद ने यूजर के भद्दे कमेंट के बाद अपना रिएक्शन देते हुए लिखा, यह तय कर पाना मुश्किल है कि आप पूरी तरह अनपढ़ हैं या बेवकूफ हैं. साल 1857 से मेरा परिवार स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल रहा है और जेल और काला पानी की सजा तब भुगती, जब आपके बाप-दादा अंग्रेज सरकार के जूते चाट रहे थे.’

fallback

मिशेल ओबामा को लेकर भी कही थी ये बात

जावेद अख्तर को अक्सर सामाजिक मुद्दों पर बात करते देखा जाता है. इससे पहले उनसे मिशेल ओबामा के राष्ट्रपति बनने की संभावनाओं के बारे में पूछा गया था. जिसपर उन्होंने कहा था, ‘मैंने पहले भी कई बार अपनी राय व्यक्त की है और अब भी इस पर कायम हूं कि एकमात्र व्यक्ति जो अमेरिका को ट्रम्प से बचा सकता है, वे मिशेल ओबामा हैं.’ यूएसए की पूर्व प्रथम महिला पर नस्लवादी तंज कसते हुए एक यूजर ने पूछा, ‘मिशेल आप उनसे प्यार करती हैं?’ जावेद ने इसके जवाब बड़े शानदार अंदाज में दिया था. पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘यह आपके परिवार के लिए बहुत ही गैर-जिम्मेदाराना रवैया है कि उन्होंने आपको अभी तक किसी मैंटल हॉस्पिटल नहीं भेजा. यार, तुम बीमार हो और तुम्हें मदद की सख्त जरूरत है.’

ये भी पढ़ें- लापता होने के बाद पहली बार मुंबई में दिखे guruchran singh, शो की पेमेंट को लेकर किया खुलासा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})