trendingNow1zeeHindustan1672931
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment

इरफान खान की पुण्यतिथि पर फिर नम हुईं आंखें, आखिरी दिनों में बेटे से कह गए ये बात

Irrfan Khan Death Anniversary: इरफान खान आज भी हमारे दिनों में दिलों में जिंदा है. उनकी बातें, डायलॉग्स और फिल्में हमेशा याद दिलाएंगी कि उन जैसा कोई कलाकार कोई हो ही नहीं सकता  

Advertisement
इरफान खान की पुण्यतिथि पर फिर नम हुईं आंखें, आखिरी दिनों में बेटे से कह गए ये बात

नई दिल्ली: इरफान खान (Irrfan Khan) जैसा मंझा हुआ कलाकार इस दुनिया में शायद कभी कोई हो ही नहीं सकता. जबरदस्त अदाकारी की जो उम्मीदें दर्शकों को इरफान से हुआ थी, वो उम्मीद भी तो अब किसी से नहीं रही है. इस मौके पर इरफान का डायलॉग याद आता है, 'शराफत की दुनिया का किस्सा ही खत्म, अब जैसी दुनिया वैसे हम.' एक साधारण सा डायलॉग, जिसे इरफान के अंदाज ने दिलों में उतार दिया.

29 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कह गए Irrfan Khan

29 अप्रैल 2020, ये वही दिन था जब हमेशा के लिए इरफान खान इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनका दुनिया से रुख्सत हो जाना हर किसी के लिए एक गहरा सदमा था. उनके जाने के बाद अक्सर उनके बेटे और एक्टर बाबिल खान उनसे जुड़ी कई बातों का खुलासा करते हैं. कुछ समय पहले ही बाबिल ने इरफान के आखिरी पलों का जिक्र किया था.

आंखें नम कर देगी बाबिल की बातें 

बाबिल जब भी दिवंगत पिता इरफान की बात करते हैं, उनकी आंखें भीग सी जाती हैं. इरफान ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह एक सुरक्षित घेरे में थे और अचानक वो घेरा टूट गया. उन्होंने आगे कहा, 'आपके पास इसके बाद कोई विकल्प ही नहीं बचता. फिर तो आपको वही करना पड़ता है जैसा जिंदगी आपसे चाहती है.'

आखिरी पलों में इरफान ने कही थी ये बात

बाबिल ने बताया अपनी बीमारी से लड़ने के दौरान उनके पिता बहुत हद तक ठीक भी हो गए थे, लेकिन शायद वह जानते थे कि वह बच नहीं पाएंगे. 'उनके निधन से 2-3 दिन पहले मैं उनके पास अस्पताल में था. वह होश खोने लगे थे. अपने अंतिम पलों में उन्होंने मेरी तरफ देखा, मुस्कुराए और बोले- 'मैं मरने वाला हूं.' मैंने कहा ऐसा नहीं होगा, लेकिन वो फिर से मुस्कुराए और सो गए.'

पत्नी सुतापा ने भी बयां किया था दर्द

इरफान की पत्नी सुतापा के लिए उनके बिना रह पाना आसान नहीं था. एक बार सुतापा ने भी कहा था कि इरफान मौत और इसके बाद ही जिंदगी के लिए भी बहुत उत्साहित रहते थे. उनकी मौत के एक साल भी सुतापा लोगों से मिलने और उनसे बात करने के लिए तैयार नहीं हो पाई थीं. उन्होंने कहा वह सकारात्मक रहने की कोशिश तो कर रही हैं, लेकिन वह लोगों से मिलने की बजाय लिखने में ही अच्छी हैं.

फैंस ने फिर किया इरफान को याद

शनिवार, 29 अप्रैल, 2023 को इरफान के निधन को 3 साल हो चुके हैं. उनकी पुण्यतिथि पर फिर फैंस उन्हें याद करते हुए कई ट्वीट कर रहे हैं.

कई यूजर्स ने इरफान के पोस्टर्स और फिल्मों के सीन्स शेयर करते हुए उनके प्रति प्यार जाहिर किया है.

हमेशा दिलों में रहेंगे इरफान खान

अपनी शर्तों पर जिंदगी जीने वाले इरफान ने चेहरे पर मुस्कान लिए ही मौत को भी गले लगा लिया. इरफान आज हमारे बीच न होते हुए भी हम सभी के दिलों में जिंदा है.

अपनी शानदान अदाकारी से वह आज भी दर्शकों को कभी हंसा देते हैं, तो कभी आंखें नम कर देते हैं. उनकी अदाकारी कभी किसी अवॉर्ड की मोहताज नहीं रही. यकीन ही नहीं होता कि एक चमकता हुआ सितारा हमेशा के लिए कही खो गया है.

ये भी पढ़ें- Samantha Ruth Prabhu Special: खाने तक के नहीं थे पैसे, छोड़नी पड़ी थी पढ़ाई, भावुक कर देगी सामंथा के संघर्ष की कहानी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.
Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})