Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment

Gajraj Rao ने शाहरुख खान को बताया 'जादुई इंसान'! शेयर किया दिलचस्प किस्सा

Gajraj Rao: आम से लेकर खास हर कोई सुपरस्टार शाहरुख खान का फैन हैं. इस बीच एक्टर गजराज राव ने भी उन्हें 'करिश्माई इंसान' बताया है. राव ने फिल्म दिल से का एक चौंकाने वाले किस्सा शेयर किया.  

Advertisement
Gajraj Rao ने शाहरुख खान को बताया 'जादुई इंसान'! शेयर किया दिलचस्प किस्सा
Manushri Bajpai|Updated: Apr 25, 2024, 04:15 PM IST

नई दिल्ली:Gajraj Rao: हाल में ही गजराज राव मैदान फिल्म में नजर आए थे. फिल्म में अजय देवगन ने लीड रोल प्ले किया था. वहीं गजराज राव ने एक जर्निलिस्ट के किरदार में नजर आए थे. उनका काम लोगों को काफी पसंद आया है. एक्टर पहले भी कई शानदार किरदार निभा चुके हैं. एक हालिया इंटरव्यू में एक्टर ने शाहरुख खान की खूब तारीफ की.

शाहरुख खान की तारीफ

गजराज राव साल 1998 में आई फिल्म दिल से में भी दिखाई दिए थे. गजराज राव ने उस वक्त को याद करते हुए शाहरुख खान का एक किस्सा शेयर किया. गजराज ने शाहरुख को 'करिश्माई इंसान' बताया.  बॉलीवुड बबल के पॉडकास्ट में गजराज राव ने से जब पूछा गया कि पहले के शाहरुख खान और अब के किंग खान में क्या अंतर हैं?

गजराज राव ने दिया जवाब

गजराज राव ने कहा- 'मैंने उनके साथ एक ही फिल्म में काम किया है. मेरा रोल छोटा सा था. उसके बाद उनसे किसी पार्टी, किसी इवेंट में ही मुलाकात होती है. वो एक करिश्माई व्यक्तित्व वाले इंसान हैं. तब के शाहरुख में और अब के सुपरस्टार शाहरुख में कोई फर्क देखने को नहीं मिलेगा.'

किस्सा किया शेयर

गजराज राव ने एक किस्सा बताते हुए कहा कि ये बात साल 1997 के आस-पास की है, जब फिल्म दिल से की शूटिंग हो रही थी. उस सीन में एम्बुलेंस में शाहरुख को ले जाया जाना था. लोगों को पता लग गया कि शूटिंग हो रही है और अंदर शाहरुख खान हैं तब कम से कम 100-150 लोग एम्बुलेंस के पीछे दौड़ पड़े थे. तभी उन्होंने गाड़ी रुकवाई और लोगों से ऐसा करने को मना किया. आज भी वह लोगों से बहुत हंबल तरीके से मिलते हैं.

ये भी पढ़ें- Arijit Singh Best Songs: 2024 में अरिजीत सिंह के इन टॉप 10 गानों ने जीता फैंस का दिल, क्या आपकी प्ले लिस्ट में हैं शामिल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप

googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})