Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment

फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2023 में सम्मानित होंगी भूमि पेडनेकर, एक्ट्रेस ने जताया आभार

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर अपनी एक्टिंग और स्टाइलिश लुक के लिए जानी जाती हैं. वहीं अब खबर आई है कि भूमि को इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2023 में प्रतिष्ठित डिसरप्टर अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.   

Advertisement
फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2023 में सम्मानित होंगी भूमि पेडनेकर, एक्ट्रेस ने जताया आभार
Zee Hindustan Web Team|Updated: Jul 21, 2023, 05:41 PM IST

नई दिल्ली: अभिनेत्री भूमि पेडनेकर को इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2023 में प्रतिष्ठित डिसरप्टर अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. अभिनेत्री ने 'बधाई दो', 'भीड़', 'शुभ मंगल सावधान', 'बाला' और कई अन्य फिल्मों में अभिनय के साथ फिल्म जगत में अपनीएक अनूठी जगह बनाई है. इसके अलावा, यह सम्मान जलवायु परिवर्तन को लेकर उनके प्रयासों के लिए भी होगा. अभिनेत्री को यह पुरस्कार 11 अगस्त को दिया जाएगा. भूमि दर्शकों के साथ एक विशेष फायरसाइड चैट में शामिल होंगी.

भूमि ने कही ये बात 
भूमि ने कहा, "डिसरप्टर ऑफ द ईयर के रूप में सम्मानित होने के लिए बहुत आभारी हूं. यह सम्मान मेरे लिए बहुत मायने रखता है. अपने काम के माध्यम से, जिन फिल्मों और भूमिकाओं को मैं अपनाती हूं, उन मुद्दों का मैं समर्थन करती हूं और खड़ी रहती हूं. जलवायु संरक्षण के लिए मैं जो कुछ भी करती हूं, उसके लिए मैं प्रयास करती हूं. साथ ही मैं एक प्रभावशाली जीवन जीने की भी कोशिश करती हूं."

समाज को बेहतर बनाना है उद्देश्य 
अभिनेत्री ने कहा, "मेरा उद्देश्य सिनेमा में महिलाओं के प्रतिनिधित्व को बढ़ावा देना और लैंगिक समावेशिता के लिए संघर्ष करना है. साथ ही पर्यावरणीय स्थिरता प्राप्त करने की दिशा में काम कर समाज को बेहतर बनाना है. आईएफएफएम की यह स्वीकृति मेरे विश्वास को और मजबूत करती है कि मैं सही रास्ते पर चल रही हूं और प्रगति कर रही हूं."

जताया आभार 
उन्‍होंने कहा, मैं इस साल आईएफएफएम में सभी लोगों के साथ सिनेमा की शक्ति और रचनात्मक भावना का जश्न मनाने के लिए रोमांचित हूं. विश्व स्तर पर भारतीय सिनेमा को बढ़ावा देने और कलाकारों को अपना काम प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करना वास्तव में सराहनीय है." विक्टोरियन सरकार के एक गणमान्य व्यक्ति द्वारा भूमि पेडनेकर को डिसरप्टर अवार्ड प्रदान किया जाएगा, जो मनोरंजन उद्योग में प्रभावशाली काम को बढ़ावा देने में महोत्सव और सरकार के बीच सहयोगात्मक प्रयास को उजागर करेगा.

इनपुट-आईएएनएस

इसे भी पढ़ें: जब मीना कुमारी ने झेला हलाला का दर्द, एक्ट्रेस ने वैश्या संग की थी अपनी तुलना 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})