trendingNow1zeeHindustan1430206
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment

Jhalak Dikhhla Jaa 10: अमृता खानविलकर और पारस कलनावत हुए बाहर, हुआ शॉकिंग एविक्शन

Jhalak Dikhhla Jaa 10: अमृता खानविलकर और पारस कलानावत इन दिनों डांस रिएलिटी शो में नजर आ रहे हैं. बता दें कि डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' अमृता खानविलकर और पारस कलानावत बाहर हो चुके हैं.   

Advertisement
Jhalak Dikhhla Jaa 10: अमृता खानविलकर और पारस कलनावत हुए बाहर, हुआ शॉकिंग एविक्शन

Jhalak Dikhhla Jaa 10: 'खतरों के खिलाड़ी 10' फेम अमृता खानविलकर और 'अनुपमा' के अभिनेता पारस कलानावत डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' से बाहर हो गए हैं. अदा मलिक के बाद अमृता और पारस ने भी शो छोड़ दिया. अब छह कंटेस्टेंट के बाहर होने के साथ ही मुकाबला फैसल शेख, गशमीर महाजानी, रुबीना दिलाइक, निया शर्मा, सृति झा, गुंजन सिन्हा, निशांत भट और नीति टेलर के बीच रह गया है.

अमृता खानविलकर हुई शो से बाहर 
अमृता, जो शो में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही थी और अपने नृत्य कौशल से जजों को प्रभावित कर रही थी, जिसमें लोक और शास्त्रीय नृत्य रूपों का मिश्रण शामिल है, आश्चर्यचकित थी और अपने निष्कासन से काफी परेशान थी.
उन्होंने कहा, "मुझे बेहद दुख होता है क्योंकि 'झलक दिखला जा' में मेरी यात्रा अप्रत्याशित रूप से समाप्त हो जाती है. माधुरी (दीक्षित) मैम के सामने नृत्य करना मेरे जीवन का सबसे अच्छा अनुभव था, और मैं हमेशा उस स्मृति को संजो कर रखूंगी."

पारस कलनावत ने शो से बाहर जानें पर कही ये बात 
पारस ने कहा, "मेरा मानना है कि मैंने यह शो जीता है क्योंकि मुझे हमेशा लगता था कि जीवन में मेरी वृद्धि रुक गई है. जब मुझे इस शो से प्रस्ताव मिला, तो मैंने तुरंत कहा, हां, मैं यह करूंगा और बहुत कुछ सीखूंगा. मैंने कई अनुभव किए हैं. चोट लगी, लेकिन मैंने कभी उम्मीद नहीं छोड़ी क्योंकि मैं हमेशा अपना सौ प्रतिशत देना चाहता था."

'झलक दिखला जा 10' को फिल्म निर्माता करण जौहर, बॉलीवुड सुपरस्टार माधुरी दीक्षित और अभिनेत्री और डांसर नोरा फतेही जज करते हैं. डांस रियलिटी शो कलर्स पर प्रसारित होता है.

इसे भी पढ़ें: नेटफ्लिक्स ने उड़ाया प्रभास का मजाक! फैंस ने दी 'अनसब्सक्राइब' की धमकी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})