trendingNow1zeeHindustan2207381
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment

'KBC' का जल्द आएगा नया सीजन, जानें रिजस्ट्रेशन की डेट

Amitabh Bachchan: 'कौन बनेगा करोड़पति' का  26 अप्रैल को रिजस्ट्रेशन शुरू होगा. अमिताभ बच्चन ने आखिरी बार 15वें सीजन का आखिरी एपिसोड 29 दिसंबर 2023 को टेलीकास्ट किया गया था. 

Advertisement
'KBC' का जल्द आएगा नया सीजन, जानें रिजस्ट्रेशन की डेट

नई दिल्ली:  'कौन बनेगा करोड़पति' के निर्माताओं ने मंगलवार को 26 अप्रैल से शुरू होने वाले रजिस्ट्रेशन के साथ नए सीजन की घोषणा कर दी है. क्विज-आधारित रियलिटी शो की मेजबानी मेगास्टार अमिताभ बच्चन कर रहे हैं. शो के 15वें सीजन का आखिरी एपिसोड 29 दिसंबर, 2023 को प्रसारित किया गया था. शो के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर शो के नए सीजन की घोषणा करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सीजन 15 के अंतिम एपिसोड से अमिताभ की क्लिप देखी जा सकती है.

 रजिस्ट्रेशन 26 अप्रैल रात 9 बजे से शुरू होगा 
इसके बाद वीडियो में कई सोशल मीडिया संदेशों की झलक दिखाई गई, जैसे "बच्चन जी वापस आ जाओ", और "हम आपको याद करते हैं बिग बी. कृपया केबीसी को फिर से शुरू करें."पोस्ट को कैप्शन दिया गया है, "ऐसा मिला प्यार कि लौट रहा है फिर एक बार, कौन बनेगा करोड़पति शुरू हो रहा है. रजिस्ट्रेशन 26 अप्रैल रात 9 बजे से शुरू.''

केबीसी का नया सीजन
प्रशंसकों ने टिप्पणी अनुभाग में लिखा, "केबीसी का नया सीजन लाने के लिए धन्यवाद". एक अन्य यूजर ने कहा, "हमें आपकी याद आती है सर." हालांकि, नए सीजन की प्रीमियर तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है.सीजन 15 के आखिरी एपिसोड में हैदरगंज, उत्तर प्रदेश के आईएएस उम्मीदवार अविनाश भारती को दिखाया गया था. उन्होंने 50 लाख रुपये की रकम जीती थी.

जसकरन सिंह पिछले सीजन 15 के बने थे विजेता 
फिनाले एपिसोड में भारतीय पैरा-तीरंदाज शीतल देवी और एक्‍ट्रेस विद्या बालन भी शामिल थीं. उनके बाद दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और उनकी पोती सारा अली खान थीं. आईएएस बनने की चाहत रखने वाले जसकरन सिंह सीजन 15 के पहले एक करोड़ रुपये के विजेता बने थे. यह शो जल्द ही सोनी पर प्रसारित होगा.

इनपुट -आईएएनएस

ये भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 3: 'भूल भुलैया 3' में अपने किरदार को लेकर विद्या बालन ने की खुलकर बात, कहा- 'मैं बेहद खुश हूं'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})