trendingNow1zeeHindustan1970904
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Election

Rajasthan Election: 400 में देंगे सिलेंडर, ₹2 में खरीदेंगे गोबर; जानें कांग्रेस ने क्या-क्या वादे किये?

Rajasthan Congress Manifesto: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजस्थान कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया है. कांग्रेस ने वादा किया है कि किसानों को 2% ब्याज पर लोन दिया जाएगा. 50 लाख तक का हेल्थ बीमा होगा.

Advertisement
Rajasthan Election: 400 में देंगे सिलेंडर, ₹2 में खरीदेंगे गोबर; जानें कांग्रेस ने क्या-क्या वादे किये?

नई दिल्ली: Rajasthan Congress Manifesto: राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा के लिए मतदान होना है. इससे पहले कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. भाजपा पहले ही अपना घोषणा पत्र जारी कर चुकी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजस्थान कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया है. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और स्पीकर सीपी जोशी भी मौजूद रहे. 

घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि राजस्थान में फिर कांग्रेस की सरकार बनती है, तो किसानों को 2% ब्याज पर लोन दिया जाएगा. 50 लाख तक का हेल्थ बीमा होगा. कांग्रेस ने वादा किया कि पंचायत स्तर पर भर्तिया होंगी. दो रुपये प्रति किलो में गोबर भी खरीदा जाएगा.

ये हैं कांग्रेस के बड़े वादे
-जाति जनगणना कराई जाएगी
-स्वास्थ्य बीमा 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख करेंगे
-दो रुपये किलो में खरीदा जाएगा गोबर
-व्यापारी को बिना ब्याज के पांच लाख का लोन देंगे
-डीग वर्कर्स को भी बिना ब्याज लोन की सुविधा
-मनरेगा में रोजगार की अवधि 150 दिन होगी
-गैस सिलेंडर 500 की बजाय 400 रुपये में मिलेगा
-10 लाख नए रोजगार सृजित होंगे
-पंचायत स्तर पर भर्तियां होंगी
-कालेज में पढ़ने वाले छात्रों फ्री लैपटॉप देंगे
-पंचायत समिति स्तर का नया सर्विस काडर बनेगा
-किसानों को 2% ब्याज पर लोन देने का वादा
-प्रति वर्ष घर की मुखिया महिला को दस हजार देंगे
-हर परिवार में दो पशुओं का बीमा करेंगे

ये भी पढ़ें- राजस्थान में बोले पीएम मोदी-गरीबों को लूटने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, खाएंगे जेल की हवा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})