trendingNow1zeeHindustan1744206
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Election

PDA का मतलब 'परिवार दल एलाइंस', अखिलेश यादव को मायावती ने इस अंदाज में कोसा

मायावती ने समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर निशाना साधा और कहा है कि सपा के लिए पीडीए का मतलब 'परिवार दल एलाइंस' है. इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि 2024 में पीडीए- पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यकों की एकता राजग- भाजपा गठबंधन पर भारी पड़ेगी.

Advertisement
PDA का मतलब 'परिवार दल एलाइंस', अखिलेश यादव को मायावती ने इस अंदाज में कोसा

नई दिल्ली:  बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि इनके पीडीए का वास्तव में अर्थ परिवार दल एलाइंस है जिससे स्वार्थ में यह पार्टी सीमित है.

सपा के पीडीए को मायावती ने बताया 'परिवार दल एलाइंस'
बसपा मुखिया मायावती ने सोमवार को ट्वीट के माध्यम से लिखा, 'सपा द्वारा एनडीए के जवाब में पीडीए (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) का राग, इन वर्गों के अति कठिन समय में भी केवल तुकबन्दी के सिवाय और कुछ नहीं. इनके पीडीए का वास्तव में अर्थ परिवार, दल, एलाइन्स है जिस स्वार्थ में यह पार्टी सीमित है. इसीलिए इन वर्गों के लोग जरूर सावधान रहें.'

बीते दिनों एक चैनल से बातचीत में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए को पीडीए हराएगा. जिस पर बसपा प्रमुख ने टिप्पणी की है.

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि 'यूपी में पिछले कई दिनों से जारी भीषण गर्मी की आफत में राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में बिजली की जबरदस्त कमी ने लोगों का जीवन त्रस्त कर रखा है, जिससे बलिया व अन्य जि़लों से मौत की खबरें अति-दु:खद है. सरकार बिजली व्यवस्था तुरन्त सुधारे तथा अस्पतालों आदि में बिजली कटौती न करे.'

अखिलेश ने आगामी लोकसभा चुनाव पर किया था ये दावा
सपा मुख्यालय से जारी एक बयान में यादव ने कहा कि भाजपा 2014 में सत्ता में जैसे आई थी, 2024 में उसकी वैसे ही विदाई होगी. बयान में पूर्व मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीट पर भाजपा को हराने का नारा देते हुए कहा कि 'हमारा नारा है 80 हराओ-भाजपा हटाओ. इसलिए 2024 में पीडीए- पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यकों की एकता राजग- भाजपा गठबंधन पर भारी पड़ेगी.'

उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में महंगाई, बेरोजगारी, गरीब का सम्मान और उसे न्याय तथा सुविधाएं दिलाना बड़ा मुद्दा होगा तथा गरीब, किसान, नौजवान भाजपा के खिलाफ वोट करेंगे. विपक्षी दलों की एकता के मामले पर अखिलेश यादव ने कहा, 'विपक्षी एकता का फार्मूला यही हो सकता है कि जो दल जिस प्रदेश में मजबूत हो उसको आगे करके ही बाकी दल चुनाव लड़ें. चुनाव और एकता के लिए बड़े दिल की जरूरत होती है. जो दल भाजपा को हराना चाहते हैं वे समाजवादी पार्टी का साथ देने में बड़ा दिल दिखाएं. समाजवादी पार्टी का लक्ष्य भाजपा को प्रदेश की सभी 80 सीट पर हराना है. जनता बदलाव चाहती है.' 

इसे भी पढ़ें- क्या है PDA जिसे यूपी में बीजेपी-NDA से ज्यादा ताकतवर बता रहे हैं अखिलेश यादव?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})