trendingNow1zeeHindustan1989019
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Election

Assembly Election Result 2023 Live: तीन राज्यों में डूबी कांग्रेस की लुटिया, दक्षिण के राज्य ने रखी नाक

Assembly Election Result 2023 Live Updates:​ हाल ही देश के सभी पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को जारी होने वाले थे, लेकिन अब इनमें से चार राज्यों के नतीजे ही 3 दिसंबर को जारी होंगे. वहीं, 1 राज्य मिजोरम में गिनती 4 दिसंबर को होगी.

Advertisement
Assembly Election Result 2023 Live: तीन राज्यों में डूबी कांग्रेस की लुटिया, दक्षिण के राज्य ने रखी नाक
LIVE Blog

Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: हाल ही देश के सभी पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को जारी होने वाले थे, लेकिन अब इनमें से चार राज्यों के नतीजे ही 3 दिसंबर को जारी होंगे. वहीं, 1 राज्य मिजोरम में गिनती 4 दिसंबर को होगी. 3 दिसंबर को रविवार है. इस दिन ईसाई समुदाय के लोग खास तौर पर चर्च जाते हैं और मिजोरम की 87 फीसदी आबादी ईसाइयों की है. इन लोगों की मांग थी कि रिजल्ट के तारीख में बदलाव किए जाए. इसी वजह से मिजोरम में वोटों की गिनती के तारीख में बदलाव किया गया है. 

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में हुए हैं मतदान (Assembly Election Result 2023)

देश के इन पांचों राज्यों में से राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में एक-एक चरण में मतदान हुए हैं. वहीं, छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को मतदान हुए हैं. राजस्थान की 200 सीटों पर वोटिंग 25 नवंबर को, मध्यप्रदेश की 230 सीटों पर 17 नवंबर को, तेलंगाना की 119 सीटों पर 30 नवंबर को तो मिजोरम की 40 सीटों के लिए चुनाव 7 नवंबर को हुए हैं. 

चुनावी मैदान में हैं 8,054 उम्मीदवार (Election Result 2023)

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो  रिपोर्ट्स की मानें, तो इन पांचों राज्यों को मिलाकर 8,054 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे. इनमें मिजोरम से 174, छत्तीसगढ़ से 1181, मध्य प्रदेश से 2534, राजस्थान से 1875 तो तेलंगाना से 2290 उम्मीदवार चुनावी दंगल में अपना राजनीतिक भविष्य आजमा रहे हैं. 

03 December 2023
15:54 PM
13:18 PM

Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा, "पूरे देश के मन में प्रधानमंत्री मोदी है...विकास है, महिलाओं का सम्मान है, न्याय है, राष्ट्र की रक्षा है और हिंदुत्व है...यह हिंदुओं का देश है और रहेगा और भाजपा धर्म के साथ है."

13:16 PM

Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: मध्य प्रदेश: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी.डी. शर्मा ने कहा, "भाजपा अब तक की सर्वाधिक सीटें जीतकर इतिहास बनाएगी... कांग्रेस केवल झूठ बोलती है. भाजपा की सरकार बनाने के लिए आगे की जो रणनीति होगी वो हमारा केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा."

13:13 PM

Vidhan Sabha Chunav result 2023 live Updates: भोपाल (मध्य प्रदेश): केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, "हमने चुनाव पूरी ताकत से लड़ी और उसके परिणामस्वरूप जनता का ये अपार आर्शीवाद हमें मिला। मैं इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद करता हूं... हम लोग पहले से ही आशान्वित थे कि मध्य प्रदेश में बीजेपी को अप्रत्याशित जीत मिलेगी..."

13:10 PM

Vidhan Sabha Chunav result 2023 live Updates: तेलंगाना: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा, "तेलंगाना के लोगों ने फैसला कर लिया है कि अब बदलाव होना चाहिए... वे(रेवंत रेड्डी) PCC अध्यक्ष और टीम लीडर हैं लेकिन मुख्यमंत्री के चेहरे पर पार्टी फैसला लेगी... मैं KCR या KTR पर टिप्पणी नहीं करना चाहता, तेलंगाना के लोगों ने उन्हें जवाब दे दिया है..."

 

13:07 PM

Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: भाजपा नेता तरूण चुघ ने कहा, "यह लोकतंत्र की जीत है. प्रधानमंत्री मोदी की गरीब कल्याण योजना की जीत है. अभी तक के रुझान भाजपा को बहुमत का आशीर्वाद देते हुए दिख रहे हैं...मैं जनता का धन्यवाद करता हूं..."

13:01 PM

Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: जानें राजस्थान में किस सीट से किसकी हुई जीतः-
विद्याधर नगर से दीयाकुमारी बीजेपी जीती. 
झालरापाटन से बीजेपी के प्रत्याशी वसुंधरा राजे जीते 
विराटनगर से भाजपा प्रत्याशी कुलदीप धनकड़ जीते 
पिंडवाड़ा आबू विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी समाराम गरासिया की हुई जीत 
अलवर शहर से भाजपा के संजय शर्मा जीते 
बहरोड से भाजपा के डॉक्टर जसवंत यादव जीते 
दूदू से भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद बैरवा जीते 
किशनपोल सीट कांग्रेस प्रत्याशी अमीन कागजी जीते 
चौरासी से BAP प्रत्याशी राजकुमार रोत जीते.

11:44 AM

Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: आज रविवार 3 दिसंबर को चार राज्यों की गिनती की जा रही है. इनमें तीन राज्यों मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी बढ़त बनाई हुई है. वहीं, तेलंगाना में कांग्रेस बहुमत के आंकड़े को पार कर चुकी है. 

11:40 AM

Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार तेलंगाना में कांग्रेस 59 सीट से आगे चल रही है. जिसके मद्देनजर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी सांसद राहुल गांधी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी के पोस्टर पर दूध डालाकर जश्न मनाया.

11:14 AM

Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार मध्य प्रदेश में बीजेपी 155 सीटों से आगे चल रही है. जिसके मद्देनजर पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय पर जश्न मनाया.

11:11 AM

Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: शुरुआती रुझानों में बीजेपी चार में से तीन राज्यों में काफी शानदार प्रदर्शन करती नजर आ रही है. मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ तीनों प्रदेशों में बीजेपी ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है. 

11:00 AM

Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: आज रविवार 3 दिसंबर को चार राज्यों के चुनावी नतीजे आ रहे हैं. इसके लिए सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. अभी तक शुरुआती रुझानों में चार में तीन राज्यों में बीजेपी आगे चल रही है. वहीं, एक राज्य तेलंगाना में कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है. 

10:48 AM

Vidhan Sabha Chunav result 2023 live Updates: 1984 भोपाल गैस त्रासदी की बरसी पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, " आज भी 2-3 दिसंबर की रात याद आती है तो हम कांप उठते हैं. गैस के कारण हमारे हज़ारों भाई-बहनों और बच्चों ने अपनी जान गंवाई...भोपाल का वो दृश्य भूला नहीं जा सकता. मैं उन सब भाई-बहनों के चरणों में श्रद्धा के सुमन अर्पित करना चाहता हूं...."

10:39 AM

Vidhan Sabha Chunav result 2023 live Updates: चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार तेलंगाना में कांग्रेस 52 सीट से आगे चल रही है. जिसके मद्देनजर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के बाहर जश्न मनाया.

10:35 AM

Vidhan Sabha Chunav result 2023 live Updates: छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, 'छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा को आशीर्वाद देने वाली है. पूरे प्रदेश में भ्रमण करने के बाद हमें विश्वास हुआ और उसके आधार पर मैं कह सकता हूं कि पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनने वाली है.'

10:34 AM

Vidhan Sabha Chunav result 2023 live Updates: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इन पांचों राज्यों को मिलाकर 8,054 उम्मीदवार चुनावी अखाड़े में उतरे हैं. इनमें मिजोरम से 174, छत्तीसगढ़ से 1181, मध्य प्रदेश से 2534, राजस्थान से 1875 तो तेलंगाना से 2290 उम्मीदवार चुनावी दंगल में अपना राजनीतिक भविष्य आजमा रहे हैं. 

10:30 AM

Vidhan Sabha Chunav result 2023 live Updates: बता दें कि छत्तीसगढ़ की 90 सीटों पर दो चरणों में मतदान 7 और 17 नवंबर को, मिजोरम की 40 सीटों पर चुनाव 7 नवंबर, मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर चुनाव 17 नवंबर को, राजस्थान की 200 सीटों पर मतदान 25 नवंबर को, तो तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों पर मतदान 30 नवंबर को हुए हैं. 

10:27 AM

Vidhan Sabha Chunav result 2023 live Updates: अभी तक के रुझानों के आधार पर राजस्थान में बीजेपी को 116 सीटें, कांग्रेस को 67 सीटें, तो अन्य के खाते में 16 सीटें आती दिख रही हैं. 

10:25 AM

Vidhan Sabha Chunav result 2023 live Updates: वहीं, तेलंगाना में कांग्रेस को 65 सीटों पर बढ़त मिलती दिखाई दे रही है, तो बीआरएस को 45 सीटें. बीजेपी को 4 सीटें, एआईएमआईएम को 4 सीटें और अन्य को एक सीट मिलती दिखाई दे रही है. 

10:18 AM

Vidhan Sabha Chunav result 2023 live Updates: छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है. यहां रुझानों में कभी बीजेपी बढ़त हासिल कर रही है, तो कभी कांग्रेस. यहां कांग्रेस को 45 सीटों पर बढ़त मिल रही है, तो बीजेपी को 44 सीटें और अन्य को 2 सीटों पर बढ़त हासिल है. 

10:12 AM

Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: शुरुआती रुझानों ने मध्यप्रदेश और राजस्थान दोनों जगहों पर बीजेपी स्पष्ट बहुमत हासिल करती हुई दिखाई दे रही है. राजस्थान में बीजेपी को 118 सीट तो कांग्रेस को 67 सीटें और अन्य को 14 सीटें मिलती दिखाई दे रही है. वहीं, मध्यप्रदेश में कांग्रेस को 83, तो बीजेपी को 146 और अन्य को 1 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. 

 

10:10 AM
10:09 AM
10:07 AM

Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: शुरू के 2 घंटों के रुझानों में चार में से तीन राज्यों में बीजेपी को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है. 

09:52 AM

fallback

09:51 AM

Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: मध्यप्रदेश में भी बीजेपी ने बढ़त हासिल कर ली है. इस पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "...सेवा और सुशासन की जो हमारी सरकार है, जनता का पूर्ण आशीर्वाद भाजपा के साथ रहेगा...मुझे पूरा विश्वास है कि भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी..."

09:49 AM
09:38 AM
09:36 AM
09:10 AM

Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: मध्यप्रदेश में भी बीजेपी ने बढ़त हासिल कर ली है. इस पर शिवराज सिंह का एक बयान सामने आया है. उन्होंने ट्वीट किया है कि हम मध्यप्रदेश में फिर से सरकार बनाने जा रहे हैं. 

09:07 AM

Rajasthan Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: एक घंटे के रुझानों के बाद राजस्थान में बीजेपी को बहुमत हासिल हो गई है. बीजेपी 105 सीटों पर आगे है, तो कांग्रेस 85 सीटों पर. वहीं, अन्य 9 सीटों पर आगे है. 

09:05 AM

Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: शुरुआती रुझानों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बहुमत मिल गया है. वहीं, राजस्थान में बीजेपी को बहुमत मिली है. तेलंगाना में कांग्रेस बहुमत के करीब है. 

08:58 AM

Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: एक घंटे के रुझानों के बाद कांग्रेस 2 राज्यों में आगे है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बहुमत के आंकड़े को छू लिया है. वहीं, राजस्थान में बीजेपी ने बहुमत के आंकड़े को छू लिया है. तेलंगाना में भी कांग्रेस बहुमत के करीब है. वहीं, मध्यप्रदेश में कांटे की टक्कर देखी जा रही है. 

08:57 AM

Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: एक घंटे के रुझानों के बाद कांग्रेस 2 राज्यों में आगे है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बहुमत के आंकड़े को छू लिया है. वहीं, राजस्थान में बीजेपी ने बहुमत के आंकड़े को छू लिया है. तेलंगाना में भी कांग्रेस बहुमत के करीब है. वहीं, मध्यप्रदेश में कांटे की टक्कर देखी जा रही है. 

08:56 AM

Rajasthan Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: अभी तक रुझानों में राजस्थान में बीजेपी ने बहुमत हासिल कर ली है. बीजेपी को 102 सीटों पर बढ़त मिल रही है, तो कांग्रेस को 85 सीटों पर. वहीं, अन्य को 12 सीटों पर बढ़त मिल रही है. 

08:56 AM

Rajasthan Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: अभी तक रुझानों में राजस्थान में बीजेपी ने बहुमत हासिल कर ली है. बीजेपी को 102 सीटों पर बढ़त मिल रही है, तो कांग्रेस को 85 सीटों पर. वहीं, अन्य को 12 सीटों पर बढ़त मिल रही है. 

08:55 AM

Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: मध्य प्रदेश के DM आशीष सिंह ने कहा, 'मतगणना प्रारंभ हो गई है...8 बजे डाक मतपत्रों की गिनती शुरू कर दी गई है। पहले दौर की घोषणा सुबह 9 बजे की जाएगी और मीडिया के साथ साझा की जाएगी...सुरक्षा व्यवस्था त्रिस्तरीय है.'

08:53 AM

Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: अभी तक के रुझानों में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बहुमत हासिल कर चुकी है. वहीं, मध्यप्रदेश में कांग्रेस-बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है. राजस्थान में बीजेपी शुरू से ही बढ़त बनाई हुई है. 

08:51 AM

Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: मध्य प्रदेश के DM आशीष सिंह ने कहा, 'मतगणना प्रारंभ हो गई है...8 बजे डाक मतपत्रों की गिनती शुरू कर दी गई है। पहले दौर की घोषणा सुबह 9 बजे की जाएगी और मीडिया के साथ साझा की जाएगी...सुरक्षा व्यवस्था त्रिस्तरीय है.'

08:50 AM

Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी के बीच शुरू से ही बड़ा फासला देखा जा रहा है. यहां बीजेपी 92 सीटों पर आगे है, तो कांग्रेस 75 सीटों पर. वहीं, अन्य को 16 सीटों पर बढ़त हासिल है. 

08:48 AM

Rajasthan Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: शुरुआत रुझान के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने 45 के जादुई आंकेड़े को छू लिया है. अब पार्टी को बहुमत के लिए सिर्फ 1 सीट पर बढ़त हासिल करनी होगी. 

08:44 AM

Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच शुरू से ही कांटे की टक्कर देखी जा रही है. इसी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा, 'मैंने कोई रुझान नहीं देखे. मुझे 11 बजे तक कोई रुझान की तरफ देखने की आवश्यकता नहीं है. मैं बहुत आश्वस्त हूं. मुझे मध्य प्रदेश के मतदाताओं पर भरोसा है.'

08:40 AM

Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस के बीच बड़ा फासला दिखाई दे रहा है. यहां बीजेपी 23 सीटों पर आगे चल रही है. यहां भाजपा 80 सीटों पर आगे है, तो कांग्रेस 57 सीटों पर वहीं, अन्य 20 सीटों पर. 

08:39 AM

Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: तेलंगाना में बीआरएस एमएलसी के. कविता ने कहा, 'तेलंगाना के लोगों के आशीर्वाद से हम अच्छे से जीतकर सरकार में वापस आएंगे...हमें पूरा आत्मविश्वास है.'

08:37 AM

Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: तेलंगाना में कांग्रेस को शुरू से ही शानदार बढ़त हासिल है. कांग्रेस यहां 42 सीटों पर आगे है, तो बीआरएस 24, बीजेपी 2, एआईएमआईएम 3 सीटों पर आगे है. 

08:32 AM

Rajasthan Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: शुरुआती रुझान से ही राजस्थान में बीजेपी अपनी बढ़त बनाए हुए है. बीजेपी 70 सीटों पर आगे है, तो कांग्रेस 60 सीटों पर, वहीं, अन्य 12 सीटों पर आगे है. 

08:28 AM

Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: पहले 30 मिनट के रुझान में चार में से तीन राज्यों में बीजेपी अपनी बढ़त बनाए हुए है. वहीं, तेलंगाना में कांग्रेस लगातार अपनी बढ़त बनाए हुए है. 

08:26 AM

Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: इस मध्य प्रदेश में BJP को बड़ा झटका लगा है. यहां कांग्रेस 30 सीटों पर आगे है, तो बीजेपी 25 सीटों पर आगे है. वहीं, अन्य के खाते में अभी एक भी सीट आते नहीं दिखाई दे रहे हैं. 

08:25 AM

Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: बता दें कि छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को मतदान हुए हैं. राजस्थान की 200 सीटों पर वोटिंग 25 नवंबर को, मध्यप्रदेश की 230 सीटों पर 17 नवंबर को, तेलंगाना की 119 सीटों पर 30 नवंबर को तो मिजोरम की 40 सीटों के लिए चुनाव 7 नवंबर को हुए हैं. 

08:25 AM

Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: राजस्थान में BJP को 60 सीटों पर, कांग्रेस को 50 सीटों पर तो अन्य को 10 सीटों पर बढ़त हासिल है. 

08:15 AM

Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: तेलंगाना में भी वोटों की गिनती शुरू हो गई है. यहां से शुरुआती रुझान भी आने लगे हैं. यहां BRS 17 सीटों पर, कांग्रेस 20 सीटों पर, बीजेपी  1 सीट पर, AIMIM 1 सीट पर तो अन्य शु्न्य सीट पर आगे है. 

08:11 AM

Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: छत्तीसगढ़ में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. यहां से शुरुआती रुझान आने भी शुरू हो गए हैं. राज्य में कांग्रेस लगातार अपनी बढ़त बनाई हुई है. कांग्रेस 21 सीटों पर, BJP 15 तो अन्य को शुन्य सीट. 

08:10 AM

Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: सभी राज्यों में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सभी राज्यों से शुरुआती रुझान आने भी शुरू हो गए हैं. राजस्थान और मध्यप्रदेश में BJP अपनी बढ़त बनाई हुई है. वहीं, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बढ़त में है. 

08:07 AM

Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: वोटों की गिनती से पहले सभी राज्यों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मध्य प्रदेश के SP शैलेन्द्र सिंह चौहान ने कहा, 'सभी जगह पुलिस की व्यवस्था की गई है। करीब 800 पुलिस अधिकारी विभिन्न जगहों पर तैनात हैं...शहर में डायवर्जन प्वाइंट्स बनाए गए हैं, जिससे आम जनता को कोई दिक्कत ना हो...यहां सख्त व्यवस्था की गई है.'

08:03 AM

Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: वोटों की गिनती से पहले मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, 'यह लोकतंत्र का महापर्व है और इस पर्व में जनता ने भागीदारी भी बढ़-चढ़ कर ली...मतदान ज्यादा हुआ है...भाजपा की सरकार बनने जा रही है...125-150 सीटें जीतेंगे.'

08:02 AM

Vidhan Sabha Chunav result 2023 live Updates: ताजा अपडेट की मानें, तो चारों राज्यों में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. अब से महज कुछ समय बाद रुझान आने भी शुरू हो जाएंगे. 

07:58 AM

Vidhan Sabha Chunav result 2023 live Updates: आज चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं. इसे देखते हुए सभी पार्टियों के बीच काफी उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय के बाहर पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी के समर्थन में जश्न मनाते नजर आ रहे हैं. 

07:55 AM

Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: राजस्थान में वोटों की गिनती शुरू होने से पहले जयपुर में पटाखे फोड़े जा रहे हैं. वीडियो भाजपा नेता सतीश पूनिया के निवास के बाहर से है.

07:45 AM

Vidhan Sabha Chunav result 2023 live Updates: ताजा अपडेट की मानें, तो अधिकारियों की मौजूदगी में विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए छत्तीसगढ़ के सरगुजा में स्ट्रांग रूम का ताला खोला गया है.

07:44 AM

Vidhan Sabha Chunav result 2023 live Updates: आज रविवार 3 दिसंबर को हाल ही में हुए पांच में चार राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. इस वक्त सभी पार्टियों के प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं के बीच काफी उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. 

16:24 PM

Vidhan Sabha Chunav result 2023 live Updates: पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कुछ चैनलों पर विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर जो एग्जिट पोल दिखाए गए हैं, यह एग्जिट पोल नहीं, बल्कि कांग्रेस और प्रदेश की जनता को भ्रमित और गुमराह कर उनका मनोबल तोड़ने के लिए भाजपा के षड्यंत्रकारी प्री-पेड पोल हैं.

16:17 PM

Vidhan Sabha Chunav result 2023 live Updates: पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने एग्जिट पोल को लेकर कहा कि आशा और उम्मीद की सरकार, आ रही कांग्रेस सरकार. मध्य प्रदेश में तीन दिसंबर को नया सवेरा होने जा रहा है, हमें विचलित होने की आवश्यकता नहीं है. मतगणना में हम सभी सत्तारुढ़ के षड्यंत्र से सतर्क रहें. जीत हमारी होगी.

16:06 PM

Vidhan Sabha Chunav result 2023 live Updates: कांग्रेस महासचिव, प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि मध्य प्रदेश की जमीनी हकीकत है कि कांग्रेस 135 पार जा रही है और भाजपा तथा सर्वे दोनों की हार तय है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं कि 3 दिसंबर को जो सूर्योदय होगा, वह भाजपाई सत्ता के कुशासन का अंत करने वाला होगा.

16:05 PM

Vidhan Sabha Chunav result 2023 live Updates: उन्होंने आगे कहा कि यह षड्यंत्र कामयाब होने वाला नहीं है. कांग्रेस के सभी पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, मोर्चा संगठनों के प्रमुख और प्रकोष्ठ के पदाधिकारी अपने-अपने काम में जुट जाएं और निष्पक्ष मतगणना कराएं. हम सब जीत के लिए तैयार हैं. हम सब एकजुट हैं. आपको कोई भी समस्या लगती है तो आप सीधे मुझसे बात करें. 3 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी की सरकार बन रही है.

16:01 PM

Vidhan Sabha Chunav result 2023 live Updates: कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि सभी पूरी ताकत से मैदान में आ जाएं. भाजपा चुनाव हार चुकी है. कुछ एग्जिट पोल जानबूझकर इसलिए बनाए गए हैं कि कांग्रेस कार्यकर्ता निराश हों और झूठा माहौल दिखाकर अधिकारियों पर दबाव बनाया जाए.

16:01 PM

Vidhan Sabha Chunav result 2023 live Updates: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल पर कांग्रेस हमलावर हो गई है. कांग्रेस ने एग्जिट पोल को षड्यंत्र तक करार दे दिया है. प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ से लेकर तमाम बड़े नेताओं ने एग्जिट पोल पर सीधे सवाल उठाए हैं.

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})