Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Election

क्या सचमुच राजनीति से रिटायर हो रहीं सोनिया गांधी? कांग्रेस नेता ने पूर्व अध्यक्ष से पूछा सवाल तो मिला ये जवाब

सोनिया गांधी के राजनीति से रिटायर होने की सुर्खियों ने हर किसी को हैरान कर दिया. उन्होंने कहा था कि उनकी 'पारी समाप्त हो गई' है. इसके बाद तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे. इसके बाद कांग्रेस नेता ने खुद सोनिया गांधी से इस बारे में सवाल पूछा और इस बारे में तस्वीर साफ की.

Advertisement
क्या सचमुच राजनीति से रिटायर हो रहीं सोनिया गांधी? कांग्रेस नेता ने पूर्व अध्यक्ष से पूछा सवाल तो मिला ये जवाब
Zee Hindustan Web Team|Updated: Feb 27, 2023, 08:16 AM IST

नई दिल्लीः सोनिया गांधी के राजनीति से रिटायर होने की सुर्खियों ने हर किसी को हैरान कर दिया. उन्होंने कहा था कि उनकी 'पारी समाप्त हो गई' है. इसके बाद तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे. इसके बाद कांग्रेस नेता ने खुद सोनिया गांधी से इस बारे में सवाल पूछा और इस बारे में तस्वीर साफ की.

काम करना जारी रखेंगी सोनिया गांधीः लांबा 
कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने रविवार को कहा कि वह सेवानिवृत्त नहीं हुई हैं, लेकिन आशीर्वाद और मार्गदर्शन देती रहेंगी. लांबा ने कांग्रेस अधिवेशन में अपने भाषण में कहा, 'मुझे सोनिया गांधी के साथ दो मिनट बात करने का मौका मिला. उनकी टिप्पणी को राजनीति से संन्यास लेने के रूप में समझा गया. मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सोनिया गांधी ने मुझसे कहा कि आगे भी काम करना जारी रखेंगी. भविष्य में उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्राप्त होता रहेगा.'

लांबा ने कहा कि यह प्रतिनिधियों और देश को सूचित करना है कि सोनिया गांधी राजनीति से संन्यास नहीं ले रही हैं.

सोनिया ने पारी समाप्त होने की कही थी बात
सोनिया गांधी ने रायपुर में पार्टी के 85वें पूर्ण अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा था, '2004 और 2009 में हमारी जीत के साथ-साथ डॉ. मनमोहन सिंह के सक्षम नेतृत्व ने मुझे व्यक्तिगत संतुष्टि दी, लेकिन मुझे सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि मेरी पारी भारत जोड़ो यात्रा के साथ समाप्त हुई.'

उन्होंने कहा कि यह यात्रा कांग्रेस के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ के रूप में आई है. उन्होंने कहा कि इससे साबित हो गया है कि भारत के लोग सद्भाव, सहिष्णुता और समानता चाहते हैं.

लोगों के साथ खड़ी है कांग्रेसः सोनिया
गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा था, 'इस (यात्रा) ने जन संपर्क कार्यक्रम के माध्यम से हमारी पार्टी और जनता के बीच संवाद की समृद्ध विरासत को नवीनीकृत किया है. इसने हमें दिखाया है कि कांग्रेस लोगों के साथ खड़ी है और उनके लिए लड़ने के लिए तैयार है.'

गांधी ने सभी नेताओं और देश के लोगों को यात्रा में भाग लेने और प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, 'मैं विशेष रूप से राहुल को धन्यवाद देती हूं, जिनके दृढ़ संकल्प और नेतृत्व ने यात्रा की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.'

(इनपुटः आईएएनएस)

यह भी पढ़िएः लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के सामने है एक और चुनौती, जानिए क्या है पूरा माजरा

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})