trendingNow1zeeHindustan1480394
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Election

एमसीडी चुनाव को लेकर केजरीवाल ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप, जानिए क्या कहा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि भाजपा की 'भारी मशीनरी' ने एमसीडी चुनाव को मुश्किल बना दिया था.

Advertisement
एमसीडी चुनाव को लेकर केजरीवाल ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप, जानिए क्या कहा

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के प्रचार के दौरान तैनात भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की 'भारी मशीनरी' ने इसे आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा अब तक लड़ा गया सबसे कड़ा मुकाबला बना दिया था. उन्होंने भाजपा पर 'आप' पार्षदों को 'खरीदने' की कोशिश करने का आरोप लगाया.

किसने की 20 लाख रुपये तक की पेशकश?
नवनिर्वाचित पार्षदों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने दावा किया कि भाजपा ने 'आप' पार्षदों को टेलीफोन करना और उन्हें 20 लाख रुपये तक की पेशकश देना शुरू कर दिया है. उन्होंने दावा किया, 'यह चुनाव बहुत-बहुत मुश्किल चुनाव था. कुछ लोग कहते हैं कि यह आसान चुनाव था, लेकिन ऐसा नहीं है. जिस तरीके से उन्होंने हमारे खिलाफ साजिश रची और जिस तरीके से हमारे खिलाफ सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल किया, उससे यह हमारे द्वारा अभी तक लड़ा गया सबसे मुश्किल चुनाव था.'

केजरीवाल ने कहा, 'प्रचार के दौरान भाजपा द्वारा तैनात भारी मशीनरी ने इसे आप के लिए अब तक का सबसे कड़ा चुनाव बना दिया था.' जेल में बंद मंत्री एवं 'आप' नेता सत्येंद्र जैन के कथित वीडियो के संदर्भ में मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने 'हमारे खिलाफ दुष्प्रचार' फैलाने के लिए मीडिया पर दबाव बनाया.

केजरीवाल ने भाजपा पर लगाए ये गंभीर आरोप
'आप' प्रमुख ने कहा, 'वे आपको खरीदने की कोशिश करेंगे. उन्होंने पार्षदों को फोन करना शुरू कर दिया है. किसी को 10 लाख रुपये तो किसी को 20 लाख रुपये की पेशकश की जा रही है. वे उन्हें (पार्षदों) अपने पक्ष में वोट करने के लिए कह रहे हैं.'

उन्होंने कहा, 'मुझे पूरी तरह विश्वास है कि आपमें से कोई उनके जाल में नहीं फंसेगा. हालांकि, हमें उन्हें बेनकाब करने की जरूरत है. अपने फोन को रिकॉर्डिंग पर रखिए और जब भी उनका फोन आए, उसे रिकॉर्ड करिए.' केजरीवाल ने कहा, 'सभी हथकंडों के बावजूद भाजपा काम और विश्वास से हासिल की गयी आप की साख को नहीं तोड़ सकी.'

सीएम केजरीवाल ने कहा, 'उनके दुष्प्रचार के बावजूद लोगों ने एमसीडी में हमें वोट दिया. इसका मतलब है कि हमने जो किया और पिछले कुछ वर्ष में अर्जित किया, उस पर लोग विश्वास करते हैं. भाजपा को लगता है कि लोगों को आसानी से ठगा जा सकता है लेकिन जनता मूर्ख नहीं है, वे भाजपा के दुष्प्रचार के झांसे में नहीं आए.'

भाजपा पर फर्जी वीडियो फैलाने का आरोप
उन्होंने दावा किया कि 'आप' सकारात्मक राजनीति करती है और अपने काम के बारे में बात कर रही है, न कि भाजपा की तरह जो जेल में बंद एक ठग के 'फर्जी वीडियो और पत्र फैलाती' है. गौरतलब है कि जैन के आगंतुकों तथा जेल अधीक्षक से मिलने, फल और सब्जियां खाने तथा जेल की अपनी कोठरी में मालिश कराने के कथित वीडियो वायरल हो गए थे, जिससे भाजपा को 'आप' पर हमला करने का मौका मिल गया था.

इससे पहले, जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि 'आप' नेता जैन ने 2019 में उससे 10 करोड़ रुपये 'वसूले' थे. केजरीवाल ने कहा, 'हम सकारात्मक राजनीति करते हैं और अपने काम के बारे में बात करते हैं. भाजपा ने फर्जी वीडियो और जेल में बंद एक ठग के पत्रों के जरिए हमें अपने काम के बारे में चर्चा नहीं करने दी.'

'मीडिया को धमकाया और दुष्प्रचार कराया'
उन्होंने आरोप लगाया, 'इसके अलावा उन्होंने हमारे खिलाफ मीडिया पर दबाव बनाया, मीडिया को धमकाया और दुष्प्रचार अभियान चलाया. हर सुबह नौ बजे कोई नया फर्जी वीडियो आता था.' उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह एमसीडी के लिए एक स्वर्णिम युग होने जा रहा है. उन्होंने कहा, 'अब हमें कूड़े के पहाड़ों को हटाना है, सभी सड़कों को साफ करना है और प्राथमिक स्वास्थ्य प्रणाली में सुधार करना है.'

'आप' की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने कहा, 'लोगों ने अपने शहर को साफ करने की उम्मीद के साथ एमसीडी में भाजपा के 15 साल लंबे शासन को उखाड़ फेंका है ... हमें इस कसौटी पर खरा उतरना है.'

इस मौके पर, 'आप' ने पार्टी नेताओं आतिशी, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और आदिल खान को पार्षदों के लिए समन्वयक और संरक्षक नियुक्त करने की घोषणा की और उन्हें तीन-तीन जिलों की निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी. 'आप' ने राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को नगर निगम में भाजपा से सत्ता छीन ली थी. केजरीवाल की अगुवाई वाली पार्टी ने एमसीडी के 250 में से 134 वार्ड जीते हैं, जबकि भाजपा को 104 वार्ड में जीत मिली.

इसे भी पढ़ें- Sukhwinder Singh Sukhu: कौन हैं सुखविंदर सिंह सुक्खू, जो बनेंगे हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})