trendingNow1zeeHindustan2091667
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Election

अखिलेश बोले- यूपी की एक सीट को छोड़कर बाकी सभी सांसदों का टिकट काटेगी बीजेपी, पीएम मोदी को लेकर किया ये दावा

बजट सत्र के पहले दिन विधानसभा पहुंचे यादव ने सत्र शुरू होने से पहले पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, “भाजपा लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में एक (प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी) को छोड़कर अपने सभी वर्तमान सांसदों का टिकट काटेगी.

Advertisement
अखिलेश बोले- यूपी की एक सीट को छोड़कर बाकी सभी सांसदों का टिकट काटेगी बीजेपी, पीएम मोदी को लेकर किया ये दावा

नई दिल्लीः समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को दावा किया कि भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य में एक को छोड़कर अपने सभी वर्तमान सांसदों का टिकट काटेगी. बजट सत्र के पहले दिन विधानसभा पहुंचे यादव ने सत्र शुरू होने से पहले पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, “भाजपा लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में एक (प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी) को छोड़कर अपने सभी वर्तमान सांसदों का टिकट काटेगी.” 

पीएम मोदी पर साधा निशाना
उन्‍होंने वाराणसी के सांसद मोदी की ओर इशारा करते हुए कहा कि ''सुनने में आया है कि वो भी अपने लिए किसी अतिरिक्त सुरक्षित (जीतने वाली) सीट की तलाश कर रहे हैं.'' सपा प्रमुख ने शुक्रवार शाम सोशल मीडिया मंच 'एक्‍स' पर लिखा, '' ब्रेकिंग न्यूज- सूत्रों के हवाले से पता चला है कि भाजपा उत्तर प्रदेश में अपने सभी वर्तमान सांसदों का टिकट काटने जा रही है सिवाय एक को छोड़कर, लेकिन सुनने में आया है वो भी अपनी सीट बदल रहे हैं या फिर किसी सुदूर प्रदेश में एक अतिरिक्त सुरक्षित सीट ढूंढ रहे हैं.' 

मौजूदा सांसदों पर साधा निशाना
अपने इस लंबे पोस्‍ट में यादव ने आगे कहा '' भाजपा उत्तर प्रदेश में, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करने की स्थिति में नहीं है क्योंकि उनके वर्तमान सांसदों ने अपनी जेबें भरने के अलावा कोई भी काम नहीं किया है.'' सपा प्रमुख ने कहा ''इसी वजह से जनता में भाजपा और भाजपाई सांसदों के खिलाफ बहुत गुस्सा है. इन विपरीत हालात को देखते हुए भाजपा में नये प्रत्याशियों की खोज जारी है लेकिन कोई भी हारने के लिए नहीं लड़ना चाहता, इसी कारण भाजपा की तरफ से एक भी प्रत्याशी का नाम सामने नहीं आ पा रहा है.' 

उन्‍होंने कहा, ''भाजपा के सांसदों ने कभी अपने क्षेत्र की ओर मुड़ के नहीं देखा… उन्होंने परीक्षा दी नहीं तो रिपोर्ट कार्ड कहां से बनेगा… भाजपा के टिकट काटने से पहले जनता ने ही उनका नाम काट दिया है. इस बार उनके संसदीय क्षेत्र में भाजपाइयों को दाखिला नहीं मिलेगा.'' उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी वाराणसी संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ, केन्‍द्रीय महिला व बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी से सांसद हैं. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})