trendingNow1zeeHindustan1338173
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Astrology

नवग्रहों को करना चाहते हैं प्रसन्न तो आजमाएं ये बेहद आसान उपाय, बरसेगी कृपा

अगर आप अपने पारिवारिक रिश्तों की कद्र करते हैं तो अपका जीवन खुशहाल रहता है. यदि ऐसा नहीं है तो अपकों कई तरह की पेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

Advertisement
नवग्रहों को करना चाहते हैं प्रसन्न तो आजमाएं ये बेहद आसान उपाय, बरसेगी कृपा

नई दिल्ली. ग्रहों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान होता है. इनकी चाल पर निर्भर होता है कि आपका आने वाला समय अच्छा होगा अथवा परेशानियों से भरा होगा. अगर आप इन ग्रहों की कृपा पाना चाहते हैं तो अपने पारिवारिक संबंधों को मजबूत करना होगा. सूर्य देव की कृपा पाने के लिए जातकों को नियमित रुप से पिता की सेवा करनी चाहिए.

आइए जानते हैं ग्रहों और रिश्तों के बीच का संबंध

1. सूर्य -पिता, ताऊ और पूर्वज.
उपाय
सूर्य देव की कृपा पाने के लिए नियमित रुप से पिता की सेवा करें। यदि पिता नहीं है तो परिवार जो भी व्यक्ति आपके पिता तुल्य है, उनकी सेवा करें.

2. चंद्र - माता और मौसी.
उपाय
चंद्रमा की कृपा प्राप्त करने के लिए मां की सेवा करें। मां की सेवा से चंद्रमा अनुकूल प्रदान करने लगता है.

3. मंगल - भाई और मित्र.
उपाय
मंगल ग्रह भाई का कारक होता है। यदि यह ग्रह परेशान कर रहा है तो आप अपने बडे भाई की सेवा करें। दूसरे भाइयों से व्यवहार को सुधारें तो मंगल ग्रह आपके अनुकूल हो जाएगा.

4. बुध - बहन, बुआ, बेटी, साली और ननिहाल पक्ष.
उपाय
बुध  ग्रह मामा, बहन और बुवा का कारक है, यदि यह ग्रह आपके अनुकूल नहीं है तो आप अपने मामा, बहन-दामाद और बुआ की सेवा करें और इनसे मधुर व्यवहार बनाएं.

5. गुरु - पिता, दादा, गुरु, देवता। स्त्री की कुंडली में इसे पति का प्रतिनिधित्व प्राप्त है.
उपाय
गुरु ग्रह को अनुकूल करने के लिए गुरुजनों की सेवा करें। यदि कोई व्यक्ति गुरु दीक्षा नहीं लिए हुए है तो ऐसे व्यक्ति धार्मिक संतों को प्रतिदिन नमन करें.

6. शुक्र - पत्नि या स्त्री.
उपाय
शुक्र ग्रह को अपने अनुकूल बनाने के लिए स्त्रियों का सम्मान करें। यथा संभव स्त्री की सेवा करें.

7. शनि - काका, मामा, सेवक और नौकर.
उपाय
शनि देव श्रमिकों का कारक है। यदि शनि को अपने अनुकूल बनाना है तो श्रमिकों को दान करें और गरीबों की सेवा करें। आप जितना श्रमिक और गरीबों की सेवा करेंगे, शनि उतना ही ज्यादा आपको अनुकूल फल प्रदान करेगा.

8. राहु - साला और ससुर। हालांकि राहु को दादा का प्रतिनिधित्व प्राप्त है.
उपाय
राहु और केतु की शांति के लिए गाय, बैल को चारा खिलाएं, कुत्ते को रोटी दें, पक्षियों को दाना डाले.

9. केतु - संतान और बच्चे। हालांकि केतु को नाना का प्रतिनिधि माना जाता है.
उपाय
राहु और केतु की शांति के लिए गाय, बैल को चारा खिलाएं, कुत्ते को रोटी दें, पक्षियों को दाना डाले.

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़िए- चाणक्य नीति: इन 5 महिलाओं से बनाएं दूरी, भूलकर भी न करें शादी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})