trendingNow1zeeHindustan1929417
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Astrology

Today Panchang: आज दुर्गा माता की मूर्ति का होगा विसर्जन, जानें शुभ और अशुभ मुहूर्त

25 October Panchang: 25 अक्टूबर को बुधवार है. इस दिन ​शिव-शक्ति पुत्र भगवान गणपति जी की पूजा करें. उनको मोदक, दूर्वा, सिंदूर, लाल फूल, अक्षत्, हल्दी आदि अर्पित करें. साथ ही आज के दिन मां दुर्गा की मूर्ति को भी विसर्जित करें.

Advertisement
Today Panchang: आज दुर्गा माता की मूर्ति का होगा विसर्जन, जानें शुभ और अशुभ मुहूर्त

नई दिल्ली: 25 October Panchang: दशहरे को मंगलवार का दिन था, इसलिए आज दुर्गा मां की मूर्ति विसर्जित करें. विधि विधान से दुर्गा की मूर्तियों का विसर्जन करें. मां को अगले साल फिर पधारने का निमंत्रण अवश्य दें. बुधवार को ​शिव-शक्ति पुत्र भगवान गणपति जी की पूजा करें. उनको मोदक, दूर्वा, सिंदूर, लाल फूल, अक्षत्, हल्दी आदि अर्पित करें.

हिंदू मास व वर्ष
शक सम्वत – 1945
शुभकृतविक्रम सम्वत – 2080
दिन काल – 11:14:24
मास अमांत – आश्विनमास पूर्णिमांत 
आश्विनशुभ समय – कोई नहीं

सूर्योदय-सूर्यास्त समय
सूर्योदय-6:32 AM
सूर्यास्त-5:49 PM
सूर्य -सूर्य तुला राशि पर है

चन्द्रोदय-चन्द्रास्त समय
चन्द्रोदय-3:40 PM 25 अक्टूबर
चन्द्रास्त-3:40 PM, 25 अक्टूबर
चन्द्रमा -05:58 AM तक चन्द्रमा कुंभ उपरांत मीन राशि पर संचार करेगा

आज का शुभ मुहूर्त
अभिजीत मुहूर्त-नहीं
अमृत काल-06:53 AM से 08:21 AM, 04:08 AM से 05:35 AM
ब्रह्म मुहूर्त-04:54 AM से 05:42 AM
विजय मुहूर्त-01:50 PM से 02:39 PM
गोधूलि मुहूर्त-05:40 PM से 06:04 PM
निशिता काल-11:42 PM से 12:25 AM, 26 अक्टूबर
रवि पुष्य योग--06:01 AM से 01:30 PM

आज का अशुभ समय
राहु काल-12:10 PM से 01:35 PM
तककालवेला / अर्द्धयामसे-06:46:46 से 07:32:11 
तकदुष्टमुहूर्त-11:19:17 से 12:04:42
तकयमगण्ड-07:26:30 से 08:51:40
तकभद्रा-06:01 AM से 12:32 PM
गुलिक-10:16:50 से 11:41:59 तक

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})