trendingNow12313452
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

US: कौन है निखिल गुप्ता जो अमेरिकी जेल में है बंद? खालिस्तानी आतंकी पन्नू की हत्या की साजिश रचने का है आरोप

Gurpatwant Singh Pannun Case:  पिछले साल जून में अमेरिका के अनुरोध पर निखिल गुप्ता को चेक रिपब्लिक में गिरफ्तार किया गया और 14 जून को उसे अमेरिका लाया गया.

US: कौन है निखिल गुप्ता जो अमेरिकी जेल में है बंद? खालिस्तानी आतंकी पन्नू की हत्या की साजिश रचने का है आरोप
Stop
Manish Kumar.1|Updated: Jul 01, 2024, 06:38 AM IST

Nikhil Gupta News: अमेरिका में एक खालिस्तानी अलगाववादी की हत्या की नाकाम साजिश में शामिल होने आरोपी भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता को पहली बार ट्रायल जज के सामने पेश किया गया. फेडरल सीनियर जज विक्टर मारेरो ने शुक्रवार को सुनवाई के बाद अगली तारीख 13 सितंबर तय की है. कोर्ट ने कहा है कि अभियोजन पक्ष उस दिन सबूत लेकर आएं.

खाकी शर्ट और पैंट पहने गुप्ता को मार्शल कोर्ट के अंदर ले गए. वो डिफेंस टेबल पर बैठ गया, जहां उसने कार्यवाही शुरू होने से पहले अपने वकील जेफरी चैब्रो के साथ बातचीत की.

चेक रिपब्लिक से अमेरिका लाया गया
पिछले साल जून में अमेरिका के अनुरोध पर निखिल गुप्ता को चेक रिपब्लिक में गिरफ्तार किया गया और 14 जून को उसे अमेरिका लाया गया. 17 जून को गुप्ता को मजिस्ट्रेट जज जेम्स कॉट कि अदालत में पेश किया गया, जिन्होंने उसे हिरासत में रखने का आदेश दिया.

अभियोजक ने ट्रायल जज को केस के बारे में बताया
मामले में अभियोजक सहायक जिला अटॉर्नी केमिली लाटोया फ्लेचर ने शुक्रवार को ट्रायल जज को गुप्ता के खिलाफ सरकार के केस के बारे में बताया.

फ्लेचर ने आरोपों को दोहराया कि गुप्ता ने भारतीय मूल के एक अमेरिकी नागरिक के खिलाफ एक भारतीय सरकारी कर्मचारी के साथ मिलकर साजिश रची थी. हालांकि दोनों की पहचान उन्होंने नहीं बताई.

इशारा गुरपतवंत सिंह पन्नू की ओर था जो अमेरिकी और कनाडाई नागरिकता वाला एक वकील है. वह न्यूयॉर्क में रहता है और 'सिख फॉर जस्टिस' समूह का नेतृत्व करता है. भारत सरकार ने पन्नू को आतंकवादी घोषित किया हुआ है.

हिटमैन को 15,000 डॉलर की एडवांस रकम दी
फ्लेचर ने कहा कि गुप्ता ने एक ‘हिटमैन’ से बात की, हत्या की साजिश के लिए 100,000 डॉलर की कीमत तय की और उसे 15,000 डॉलर की एडवांस रकम भी दी. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति को गुप्ता ‘हिटमैन’ समझता था, वह वास्तव में एक अंडरकवर एजेंट था.

फ्लेचर ने कहा कि सरकारी सबूत में गुप्ता से जब्त किया गया फोन शामिल है, जिसमें भारतीय सरकारी कर्मचारी के साथ उसकी बातचीत दर्ज है. उन्होंने कहा कि जब्त किए गए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ-साथ एफबीआई और ड्रग प्रवर्तन एजेंसी की सामग्री भी है. इसके अलावा, ‘हिटमैन’ के साथ गुप्ता की बातचीत के वीडियो और ऑडियो भी हैं.

गुप्ता के वकील चैब्रोवे ने गुप्ता के लिए सुरक्षा देने का अनुरोध किया, लेकिन जमानत नहीं मांगी.

मैरेरो ने कहा कि बचाव पक्ष को मामले की तैयारी के लिए पर्याप्त समय दिया जायेगा.

पेशी के दौरान कोर्ट रूम सिखों से भरा हुआ था, जिनमें से अधिकांश सफेद दाढ़ी वाले बुजुर्ग थे, जबकि कोर्ट हाउस के सामने सड़क के दूसरी ओर खालिस्तानियों का एक समूह था जिसने पीले झंडे लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

(इनपुट - एजेंसी)

Symbolic photo courtesy - Reuters

Read More
{}{}