trendingNow12336364
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

Donald Trump Rally Shooting: जब अपने पति को गोली लगते देखा तो...डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले को लेकर मेलानिया ट्रंप ने क्या कहा?

Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर शनिवार को पेनसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली के दौरान 20 वर्षीय एक बंदूकधारी ने गोलियां चलाईं। एक गोली उनके दाहिने कान में ल

Donald Trump Rally Shooting: जब अपने पति को गोली लगते देखा तो...डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले को लेकर मेलानिया ट्रंप ने क्या कहा?
Stop
Manish Kumar.1|Updated: Jul 15, 2024, 08:32 AM IST

Donald Trump Assassination Attempt:  हत्या के प्रयास के दौरान अपने पति और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बाल-बाल बच जाने के कई घंटे बाद मेलानिया ट्रंप ने रविवार को सार्वजनिक प्रतिक्रिया दी. उन्होंने अमेरिकियों से ‘नफरत से ऊपर उठने’ और ‘प्रेम से भरी’ दुनिया को साकार करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने अपने पति को गोली लगते देखा तो वह अपने ‘साथी अमेरिकियों’ के बारे में सोच रही थीं।

बता दें 78 साल के ट्रंप पर शनिवार को पेनसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली के दौरान 20 वर्षीय एक बंदूकधारी ने गोलियां चलाईं। एक गोली उनके दाहिने कान में लगी. इस गोलीबारी में रैली में मौजूद एक शख्स की मौत हो गई. जबकि हमलावर को सुरक्षाकर्मियों ने मार गिराया.

'हम हिंसक विचारों से ऊपर उठें'
मेलानिया ट्रंप ने कहा, ‘इस सुबह नफरत, कटुता और हिंसा को भड़काने वाले सामान्य विचारों से ऊपर उठें। हम सभी एक ऐसी दुनिया चाहते हैं जहां सम्मान सबसे ऊपर हो, परिवार प्रथम हो और प्यार सबसे पहले हो। हम इस दुनिया का फिर अहसास कर सकते हैं। हममें से हर किसी को इसे वापस पाने की मांग करनी चाहिए। हमें इस बात पर जोर देना चाहिए कि सम्मान फिर हमारे रिश्तों का आधारस्तंभ हो।'

रविवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट किये गये बयान में मेलानिया ने उनके पति की रक्षा करने के लिए ‘सीक्रेट सर्विस’ के एजेंट एवं कानून प्रवर्तन अधिकारियों को धन्यवाद दिया।

'मुझे लगा कि'
मेलानिया ट्रंप ने कहा कि जब उन्होंने अपने पति को गोली लगते देखा तो वह अपने ‘साथी अमेरिकियों’ के बारे में सोच रही थीं. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगा कि मेरा और बैरन (पुत्र) का जीवन विनाशकारी बदलाव के कगार पर है। मैं उन बहादुर गुप्तचर सेवा एजेंटों और कानून प्रवर्तन अधिकारियों की आभारी हूं जिन्होंने मेरे पति की रक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डाली।’

जो बाइडेन ने कही ये बात
इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि अमेरिका में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है और हम हिंसा को समान्य नहीं होने दे सकते. उन्होंने कहा,'...आज रात, मैं वह बोलना चाहता हूं जो हम जानते हैं. एक पूर्व राष्ट्रपति को गोली मार दी गई, और एक अमेरिकी नागरिक की हत्या कर दी गई, जबकि वह अपनी पसंद के उम्मीदवार का समर्थन करने की अपनी स्वतंत्रता का प्रयोग कर रहा था. हम अमेरिका में इस रास्ते पर नहीं चल सकते, हमें नहीं चलना चाहिए.'

Read More
{}{}