trendingNow12329126
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

PM Modi's Russia Visit: ‘भारत के पास है वो क्षमता, पुतिन से यूक्रेन युद्ध समाप्त करने की कर सकता है अपील’, अमेरिका का बड़ा बयान

Russia Ukraine War: अमेरिकी की यह कमेंट तब आई जब भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कहा कि मासूम बच्चों की मौत दर्दनाक और भयावह है.

PM Modi's Russia Visit: ‘भारत के पास है वो क्षमता, पुतिन से यूक्रेन युद्ध समाप्त करने की कर सकता है अपील’, अमेरिका का बड़ा बयान
Stop
Manish Kumar.1|Updated: Jul 10, 2024, 06:53 AM IST

India-Russia Relations: अमेरिका ने कहा है कि भारत का एक ऐसा देश है जो रूस से यूक्रेन युद्ध समाप्त करने की अपील कर सकता है. रॉयटर्स के मुताबिक व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरिन जीन-पियरे ने मंगलवार को कहा कि रूस के साथ भारत के रिश्ते उसे राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से यूक्रेन के साथ युद्ध समाप्त करने की अपील करने की क्षमता देते हैं. जीन-पियरे ने की यह कमेंट तब आई जब भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुतिन से कहा कि मासूम बच्चों की मौत दर्दनाक और भयावह है.

अहम माना जा रहा है पीएम मोदी का बयान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक स्पष्ट संदेश देते हुए मंगलवार को रूस के राष्ट्रपति पुतिन से कहा कि यूक्रेन संघर्ष का समाधान युद्धक्षेत्र में संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि बम, बंदूकों और गोलियों के बीच शांति वार्ता सफल नहीं होती.

रूसी राष्ट्रपति कार्यालय ‘क्रेमलिन’ में पुतिन के साथ शिखरवार्ता से पहले, अपने प्रारंभिक वक्तव्य में मोदी ने जाहिर तौर पर यूक्रेन में बच्चों के एक अस्पताल पर बम हमले का जिक्र किया और इस पर दुख जाहिर किया.

प्रधानमंत्री मोदी ने टेलीविजन पर प्रसारित अपने बयान कहा, ‘युद्ध हो, संघर्ष हो या आतंकवादी हमले हों, अगर लोगों की जान जाती है तो मानवता में विश्वास करने वाला हर व्यक्ति दुखी होता है. उस पर भी यदि बेगुनाह बच्चों की हत्या हो, जब हम निर्दोष बच्चों को मरते हुए देखते हैं तो यह हृदय-विदारक और बहुत पीड़ादायी होता है.’

बता दें एक दिन पहले सोमवार को कीव में बच्चों के एक अस्पताल पर एक संदिग्ध रूसी मिसाइल से हमला किया गया, जिस पर वैश्विक स्तर पर नाराजगी जताई गई है.

प्रधानमंत्री मोदी की ये टिप्पणियां रूस के लिए अहम मानी जा रही हैं. इससे कुछ घंटे पहले ही यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने पुतिन से गले मिलने पर मोदी की आलोचना की थी.

'भारत शांति के पक्ष में'
पीएम मोदी ने सोमवार रात पुतिन के साथ निजी बैठक में हुई अपनी विस्तृत अनौपचारिक बातचीत का भी जिक्र किया और कहा कि संवाद ही समाधान का एकमात्र रास्ता है. उन्होंने कहा, ‘नई पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य के लिए शांति अत्यंत आवश्यक है. युद्धक्षेत्र में समाधान संभव नहीं है….बम, बंदूकों और गोलियों के बीच शांति वार्ता सफल नहीं होती. हमें संवाद के माध्यम से शांति का रास्ता खोजना होगा.’

प्रधानमंत्री ने वैश्विक समुदाय को आश्वासन दिया कि भारत शांति के पक्ष में है और संघर्ष का हल बातचीत से होना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘शांति बहाली के लिए भारत हरसंभव तरीकों से सहयोग को तैयार है.’

पुतिन ने पीएम मोदी की तारीफ
पीएम मोदी ने कहा कि वह इस बात से संतुष्ट हैं कि पुतिन ने सोमवार को हुई बैठक में पूरी तरह खुलकर अपने विचार रखे और इससे कई ‘दिलचस्प विचार’ और ‘नई सोच’ सामने आईं.

पुतिन ने अपने बयान में यूक्रेन संकट का हल निकालने के तरीके खोजने के लिए मोदी के प्रयासों की सराहना की. पुतिन ने कहा, ‘आप सबसे ज्वलंत मुद्दों पर जिस तरह ध्यान देते हैं, उसकी मैं सराहना करता हूं. इसमें मुख्य रूप से शांतिपूर्ण तरीकों से यूक्रेन संकट का समाधान निकालने के तरीके खोजने की दिशा में आपके प्रयास शामिल हैं.’

फोटो साभार: @narendramodi

Read More
{}{}