Hindi News >>दुनिया
Advertisement

US: बेटे हंटर पर लगे आरोपों पर बोले राष्ट्रपति जो बाइडेन, कहा- अगर दोषी पाया गया तो नहीं करूंगा माफ

Hunter Biden Gun Trial: अमेरिकी इतिहास में पहली बार किसी राष्ट्रपति के बेटे पर मुकदमा चलाया जा रहा है. जो बाइडेन का कहना है कि केस का जो भी नतीजा होगा, उसे वह स्वीकार करेंगे.

US: बेटे हंटर पर लगे आरोपों पर बोले राष्ट्रपति जो बाइडेन, कहा- अगर दोषी पाया गया तो नहीं करूंगा माफ
Stop
Manish Kumar.1|Updated: Jun 07, 2024, 07:29 AM IST

US News:  यूएस प्रसिडेंट जो बाइडेन (Joe Biden) ने कहा कि अगर उनके बेटे हंटर बाइडेन को संघीय आपराधिक बंदूक आरोपों में दोषी पाया जाता है, तो वह उसे माफ नहीं करेंगे. दरअसल एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया था कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति हंटर बाइडेन (Hunter Biden) को माफी देने से इनकार करेंगे. इसका जवाब राष्ट्रपति ने 'हां' में दिया. उन्होंने यह भी कहा कि केस का जो भी नतीजा होगा, उसे वह स्वीकार करेंगे.

सीएनएन के मुताबिक व्हाइट हाउस की तरफ से भी ऐसा ही एक बयान पहले भी जारी हो चुका है. प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने दिसंबर में कहा था, 'मैंने बहुत स्पष्ट कहा है; राष्ट्रपति अपने बेटे को माफ नहीं करेंगे.'

हंटर बाइडेन पर क्या आरोप हैं?
बता दें राष्ट्रपति के बेटे पर नशे की हालत में अवैध रूप से बंदूक खरीदने और उसे अपने पास रखने का आरोप है. हंटर ने तीनों आरोपों से खुद को निर्दोष बताया. हालांकि उन्होंने शराब और क्रैक कोकीन की लत से अपने संघर्ष के बारे में खुलकर बात की है. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, विशेष वकील डेविड वेइस ने ये आरोप लगाए हैं.

अमेरिका का इतिहास का पहला मामला
अमेरिकी इतिहास में पहली बार किसी राष्ट्रपति के बेटे पर मुकदमा चलाया जा रहा है. बाइडेन इससे पहले यह कह चुके हैं कि उन्हें नशे की लत से हंटर के उबरने पर गर्व है.

राष्ट्रपति ने मुकदमे की सुनवाई शुरू होने के समय एक बयान में कहा, 'मैं राष्ट्रपति हूं, लेकिन मैं एक पिता भी हूं. जिल और मैं अपने बेटे से प्यार करते हैं, और जो वह आज है हमें उस पर बहुत गर्व है.'

मुझे अपने बेटे से असीम प्यार है
जो बाइडेन के मुताबिक, 'मुश्किल हालात का सामना करने की हंटर की क्षमता और अपने ठीक होने में लगाई उसकी ताकत हमारे लिए प्रेरणादायी है. बहुत से परिवारों में ऐसे प्रियजन हैं जिन्होंने नशे की लत पर काबू पा लिया है.'

यूएस प्रेसिडेंट ने कहा, 'राष्ट्रपति के रूप में, मैं लंबित संघीय मामलों पर टिप्पणी नहीं करता और न ही करूंगा, लेकिन एक पिता के रूप में, मुझे अपने बेटे से असीम प्यार है, उस पर भरोसा है और उसकी ताकत के लिए सम्मान है. हमारा परिवार एक साथ बहुत कुछ झेल चुका है, जिल और मैं हंटर के लिए अपने प्यार और समर्थन के साथ वहां मौजूद रहेंगे.'

{}{}