trendingNow11629408
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

US Firing: स्कूल में महिला ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, 3 छात्रों समेत 6 की मौत; गुस्साए बाइडेन ने कह दी ये बात

Tennessee Firing: अमेरिका के टेनेसी के नैशविले शहर में क्रिश्चियन स्कूल में गोलीबारी की घटना के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) का बयान भी सामने आया है और उन्होंने कहा है कि अब बस बहुत हुआ.

US Firing: स्कूल में महिला ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, 3 छात्रों समेत 6 की मौत; गुस्साए बाइडेन ने कह दी ये बात
Stop
Sumit Rai|Updated: Mar 28, 2023, 08:47 AM IST

Nashville School Shooting: अमेरिका के टेनेसी के नैशविले शहर में क्रिश्चियन स्कूल में गोलीबारी (Tennessee School Shooting) की घटना हुई है, जहां एक महिला ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर 3 स्कूली बच्चों समेत 6 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है. इसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बंदूकधारी हमलावर ढेर कर दिया गया है. गोलीबारी की इस घटना के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) का बयान भी सामने आया है और उन्होंने कहा है कि अब बस बहुत हुआ.

गोलीबारी के समय मौजूद थे काफी छात्र

गोलीबारी के दौरान अमेरिका के नैशविले के क्रिश्चियन स्कूल में काफी छात्र मौजूद थे और महिला हमलावर के पास कम से कम दो सेमी-ऑटोमैटिक राइफलें और एक हैंडगन थी. हालांकि, गोलीबारी के बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में 28 साल की महिला हमलावर को मार गिराया. किश्चियन स्कूल में हुई फायरिंग में 3 बच्चे और 3 वयस्क शामिल हैं. वहीं, वेंडरबिल्ट के मोनरो कैरेल जूनियर चिल्ड्रेन हॉस्पिटल के प्रवक्ता ने तीन बच्चों को अस्पताल पहुंचने के बाद मृत घोषित करने की बात कही है. हमले का शिकार हुए स्कूल का नाम वाचा स्कूल बताया जा रहा है.

गुस्साए बाइडेन ने कह दी ये बात

फायरिंग की घटना के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने एक बार फिर गन कल्चर (US Gun Culture) को जिम्मेदार ठहराया है और कहा कि अब बस बहुत हुआ. गुस्साए बाइडेन ने कहा, 'जैसा कि आप जानते हैं कि हमें बंदूक हिंसा को रोकने के लिए और अधिक उपाय करना होगा. यह हमारे समुदायों को अलग कर रहा है और इस देश की आत्मा को चीर रहा है, जो कि राष्ट्र की आत्मा है. हमें अपने स्कूलों की सुरक्षा के लिए और अधिक प्रयास करने होंगे ताकि वे जेलों में न बदल जाएं.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Read More
{}{}