trendingNow11271208
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

UK Prime Minister: ऋषि सुनक ने खुद को क्यों बताया ‘छुपा रुस्तम’? ब्रिटिश प्रधानमंत्री पद की रेस में चल रहे आगे

UK Prime Minister Race: समर्थकों से घिरे सुनक ने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं है कि मैं छुपा रुस्तम (अंडरडॉग) हूं.’ इस दौरान उनके समर्थक ‘रेडी4ऋषि’ (ऋषि के लिए तैयार हैं)लिखे बैनर लहरा रहे थे.

UK Prime Minister: ऋषि सुनक ने खुद को क्यों बताया ‘छुपा रुस्तम’? ब्रिटिश प्रधानमंत्री पद की रेस में चल रहे आगे
Stop
Zee News Desk|Updated: Jul 23, 2022, 11:40 PM IST

UK Prime Minister Race Latest Update: ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का स्थान लेने की दौड़ में शामिल भारतीय मूल के नेता ऋषि सुनक ने शनिवार को ‘उन ताकतों’ पर निशाना साधा, जो कंजर्वेटिव पार्टी का नेतृत्व हासिल करने के मुकाबले में उनकी प्रतिद्वंद्वी लिज ट्रस का साथ दे रहे हैं. उन्होंने इसके साथ ही कंजर्वेटिव पार्टी के नेतृत्व की लड़ाई में स्वयं को ‘छुपा रुस्तम’ करार दिया. पूर्व प्रधानमंत्री और ब्रिटेन की आयरन लेडी के नाम से प्रसिद्ध मार्गरेट थैचर के पूर्वी इंग्लैंड स्थित गृह नगर ग्रैंथम में भाषण देते हुए पूर्व चांसलर सुनक ने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी में एक धड़ा है, जो चुनाव को विदेश मंत्री की ‘ताजपोशी’ के तौर पर देखना चाहेगा.

ब्रिटिश प्रधानमंत्री पद की रेस हुई और तेज

उन्होंने यह टिप्पणी परोक्ष रूप से जॉनसन समर्थक मंत्रियों जैसे संस्कृति मंत्री नादिन डोरिस और ब्रेक्जिट अवसरों के मंत्री जैकब रीस मॉग के संदर्भ में की है, जो ट्रस के समर्थन में अभियान चला रहे हैं और सुनक के अभियान को तरजीह नहीं देने की अपील कर रहे हैं.

सुनक ने खुद को बताया छुपा रुस्तम

समर्थकों से घिरे सुनक ने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं है कि मैं छुपा रुस्तम (अंडरडॉग) हूं.’ इस दौरान उनके समर्थक ‘रेडी4ऋषि’ (ऋषि के लिए तैयार हैं)लिखे बैनर लहरा रहे थे. उन्होंने अपने भाषण के दौरान कहा, ‘ऐसी ताकतें हैं, जो दूसरे प्रत्याशी की ताजपोशी चाहती है. लेकिन मेरा मानना है कि सदस्य विकल्प चाहते हैं और वे सुनने के लिए तैयार हैं.’

..महंगाई को नीचे लाने की जरूरत

हालांकि, ऋषि सुनक ने विस्तार से नहीं बताया कि वे ‘ताकतें’ कौन सी हैं, लेकिन दोहराया कि वह पसंदीदा नहीं हैं. सुनक के दादा-दादी वर्ष 1960 के दशक में पूर्वी अफ्रीका से ब्रिटेन आए थे और उनका जन्म साउथंप्टन में हुआ था. सुनक ने अपने मतदाताओं को ‘करुणा’ का संदेश दिया, लेकिन साथ ही अवैध आव्रजन पर ‘सख्त’ कार्रवाई की भी बात की. सुनक ने दोहराया कि तत्काल महंगाई को नीचे लाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई दुश्मन है जो सभी को गरीब बनाती है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

(एजेंसी इनपुट)

Read More
{}{}