trendingNow11652001
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

Most Push-ups In One Hour: एक घंटे में हजारों पुश-अप, बन गया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बेटे को प्रेरणा देने के लिए किया ये काम

Guinness World Records: गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, ब्रिस्बेन, ऑस्ट्रेलिया के 33 वर्षीय लुकास हेल्मके एक घंटे में सबसे अधिक पुश-अप्स का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया. लुकास का इरादा और भी कई पुश-अप रिकॉर्ड बनाने का है. 

Most Push-ups In One Hour:  एक घंटे में हजारों पुश-अप, बन गया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बेटे को प्रेरणा देने के लिए किया ये काम
Stop
Zee News Desk|Updated: Apr 14, 2023, 11:43 AM IST

Push-ups In One Hour:  रोजाना जिम जाने वाले किसी एक शख्स को एक दिन में 100 या उससे अधिक पुश-अप (Push-up) करने में कठिनाई होती है,  लेकिन एक ऑस्ट्रेलियाई व्यक्ति ने एक घंटे में 3000 से अधिक पुश-अप करके सबसे अधिक पुशअप्स करने का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, ब्रिस्बेन, ऑस्ट्रेलिया के 33 वर्षीय लुकास हेल्मके एक घंटे में सबसे अधिक पुश-अप्स का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अपनी ताकत और सहनशक्ति को चरम तक पहुंचा दिया.

हर मिनट 53 से ज्यादा पुश-अप
लुकास ने एक घंटे के भीतर 3,206 पुश-अप किए यानि उन्होंने औसतन प्रति मिनट 53 अधिक पुश-अप है. 3,182 का पिछला रिकॉर्ड अप्रैल 2022 में एक अन्य ऑस्ट्रेलियाई, डैनियल स्कैली ने बनाया था.

बेटे को करना चाहते थे प्रेरित
लुकास ने अपने एक वर्षीय बेटे को ‘प्रेरणा प्रदान करने’ के लिए रिकॉर्ड को बनाया और ‘उसे दिखा दिया कि कुछ भी असंभव नहीं है.’

तीन साल ली ट्रेनिंग
नया रिकॉर्ड बनाने के लिए लुकास ने दो से तीन साल तक ट्रेनिंग ली. आधिकारिक प्रयास ब्रिस्बेन में उनके पुराने पावरलिफ्टिंग जिम, आयरन अंडरग्राउंड में हुआ. रिकॉर्ड रखने वाले संगठन ने बताया कि लुकास ने हर 30 सेकंड में 26.7 पुश-अप्स की औसत दर हासिल करते हुए इस लक्ष्य को पाया.

सही फॉर्म बनाए रखने की जरुरत
लुकास को प्रत्येक पुश अप के लिए सही फॉर्म बनाए रखने की आवश्यकता थी. शरीर पूरी तरह सीधा रहना चाहिए, अर्थात घुटनों या कमर के बल झुकना नहीं चाहिए. कोहनी पर कम से कम 90 डिग्री का कोण प्राप्त करने तक शरीर को झुकाया जाना चाहिए, फिर बाहों को सीधा होने तक ऊपर उठाया जाना चाहिए.

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का यह खिताब हासिल करने के बाद, लुकास का इरादा आराम करने का नहीं है. उसकी योजना अब से हर साल कम से कम एक रिकॉर्ड तोड़ने की है. उन्होंने कहा, ‘यह पहला रिकॉर्ड होगा मैं कई अन्य पुश-अप रिकॉर्ड बनाना चाहता हूं, फिर अन्य फिजिकल रिकॉर्ड पर जाऊंगा.’

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Read More
{}{}