trendingNow12355114
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

Donald Trump: 'तीसरा विश्व युद्ध छिड़ सकता है अगर'...ट्रंप ने इजरायली पीएम नेतन्याहू से क्यों कही ये बात

Benjamin Netanyahu's US Visit: डोनाल्ड ट्रंप की इजरायली प्रधानमंत्री के साथ फ्लोरिडा स्थित उनके घर पर मुलाकात हुई. बेंजामिन नेतन्याहू ने इस सप्ताह की शुरुआत में वाशिंगटन डीसी में राष्ट्रपति जो बिडेन और उपराष्ट्रपति से मुलाकात की थी.

Donald Trump: 'तीसरा विश्व युद्ध छिड़ सकता है अगर'...ट्रंप ने इजरायली पीएम नेतन्याहू से क्यों कही ये बात
Stop
Manish Kumar.1|Updated: Jul 27, 2024, 08:39 AM IST

Donald Trump Benjamin Netanyahu Meeting: डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा मुलाकात की. इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति ने दावा किया कि अगर वह 2024 के राष्ट्रपति पद की दौड़ हार गए तो मौजूदा वैश्विक संघर्ष तीसरे विश्व युद्ध में बदल सकते हैं. बता दे इजरायल के पीएम अमेरिका के दौरे पर हैं.

फॉक्स न्यूज के मुताबिक नेतन्याहू के साथ अपनी बैठक के दौरान, ट्रंप ने अपनी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस पर कटाक्ष करते हुए दावा किया कि मध्य पूर्व के मामलों में वह 'बदतर' हैं. उन्होंने कहा कि अगर मुद्दों को जल्दी से हल नहीं किया गया तो इजरायल-हमास संघर्ष एक पूर्ण युद्ध की ओर बढ़ सकता . उनके मुताबिक समाधान केवल तभी संभव है जब वह नवंबर के चुनाव जीतें.

'अगर हमारी जीत हुई तो'
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'अगर हमारी जीत हुई, तो यह बहुत आसान होगा. यह सब ठीक हो जाएगा. और बहुत जल्दी. अगर हम ऐसा नहीं करते हैं, तो मध्य पूर्व में बड़े युद्ध छिड़ जाएंगे. और शायद तीसरा विश्व युद्ध भी हो सकता है.'

पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, 'आप अभी तीसरे विश्व युद्ध के सबसे करीब हैं, दूसरे विश्व युद्ध के बाद से हम कभी इतने करीब नहीं रहे, यह इसलिए है कि हमारे देश को अक्षम लोग चला रहे हैं.'

बाइडेन और हैरिस से नेतन्याहू की मुलाकात
ट्रंप की इजरायली प्रधानमंत्री के साथ फ्लोरिडा स्थित उनके घर पर मुलाकात ऐसे समय हुई है जब नेतन्याहू ने इस सप्ताह की शुरुआत में वाशिंगटन डीसी में राष्ट्रपति जो बिडेन और उपराष्ट्रपति से मुलाकात की थी.

इजरायली पीएम से बैठक के बाद कमाल हैरिस ने कहा कि वह, 'हमेशा यह सुनिश्चित करेंगी कि इजरायल खुद की रक्षा करने में सक्षम हो, जिसमें ईरान और ईरान समर्थित मिलिशिया जैसे हमास और हिजबुल्लाह से भी बचाव शामिल है.'

हालांकि, एक्सियोस की रिपोर्ट के अनुसार, डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हैरिस द्वारा गाजा में इजरायल की कार्रवाई की निंदा से नेतन्याहू परेशान हैं. एक इजरायली अधिकारी ने आउटलेट को बताया कि जब हैरिस ने गाजा में नागरिकों की मौत और 'वहां की भयावह मानवीय स्थिति' का जिक्र किया तो प्रधानमंत्री नाराज हो गए. अधिकारी ने कहा, 'जब हमारे दुश्मन देखते हैं कि अमेरिका और इजरायल एक साथ हैं, तो इससे होस्टेज डील की संभावना बढ़ जाती है और क्षेत्रीय तनाव बढ़ने की संभावना कम हो जाती है.'

फोटो साभार: @netanyahu

 

Read More
{}{}