trendingNow11837111
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

‘मेरे लिए दुनिया का सबसे अहम देश है... ‘ , भारत में US राजदूत को जो बाइडेन ने क्या बताया?

India-US Relations: एरिक गार्सेटी को भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में 100 दिन से अधिक हो गए हैं. उन्होंने शुक्रवार को ट्विटर पर कहा, 'मैं अपने कार्यकाल के दौरान भारत-यूएस संबंधों को ऊपर उठाने को लेकर उत्साहित हूं.'

‘मेरे लिए दुनिया का सबसे अहम देश है... ‘ , भारत में US राजदूत को जो बाइडेन ने क्या बताया?
Stop
Zee News Desk|Updated: Aug 23, 2023, 09:34 AM IST

Joe Biden News: भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन के लिए भारत दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण देश है. गार्सेटी ने कहा, ‘उन्होंने (बाइडेन) मुझसे जब यहां सेवा करने के लिए आने को कहा, तो वह बोले- यह मेरे लिए दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण देश है.’

गार्सेटी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह कुछ ऐसा है जो किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति ने हमारे दोनों देशों के इतिहास में कभी नहीं कहा है.’ उन्होंने कहा, ‘अमेरिका में छह प्रतिशत करदाता भारतीय अमेरिकी हैं...’

दुनिया को आगे की बढ़ाने की ताकतवर शक्ति
अमेरिकी राजदूत ने कहा, ‘प्रौद्योगिकी से लेकर व्यापार तक, पर्यावरण से लेकर महिला सशक्तिकरण तक, छोटे व्यवसायों से लेकर अंतरिक्ष तक, हम कहते थे कि आकाश ही सीमा है, लेकिन अब जब हम अंतरिक्ष में एक साथ काम कर रहे हैं, तो आकाश भी सीमा नहीं है. समुद्र तल से लेकर आकाश तक, अमेरिका और भारत भलाई के लिए एक हैं और इस दुनिया को आगे बढ़ाने के लिए एक ताकतवर शक्ति हैं.’

राजदूत के रूप में 100 दिन पूरे
इससे पहले, शुक्रवार को गार्सेटी ने अमेरिकी राजदूत के रूप में 100 अविश्वसनीय दिन पूरे कहा कि वह अपने कार्यकाल के दौरान भारत-अमेरिका संबंधों को ऊपर ले जाने लिए उत्साहित हैं.

अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर उन्होंने कहा, ‘भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में 100 अविश्वसनीय दिनों का जश्न मना रहा हूं! अपने पहले 100 दिनों के दौरान, मैंने 12 भारतीय राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों का दौरा किया है, 200 से अधिक स्वादिष्ट भारतीय व्यंजनों का स्वाद लिया है, और अद्भुत लोगों से जुड़ा हूं. गहरी दोस्ती और गर्मजोशी से स्वागत के लिए धन्यवाद. मैं अपने कार्यकाल के दौरान #USIndia संबंधों को ऊपर उठाने के लिए उत्साहित हूं!.’ उन्होंने जोड़ा, ‘न केवल स्वाद अविश्वसनीय है, बल्कि लोग भी बहुत गर्मजोशी से स्वागत करने वाले हैं.

गार्सेटी ने 'एक्स' (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर एक वीडियो भी पोस्ट किया, जहां उन्होंने भारतीय राज्यों के अपने दौरे और लोगों से मुलाकात की एक झलक साझा की.

(इनपुट - ANI)

Read More
{}{}