trendingNow11577424
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

जासूसी गुब्बारा: US विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की CHINA को चेतावनी- ‘ऐसा दोबारा नहीं होना चाहिए’

Chinese Spy Balloon: चीन और अमेरिका के विदेश मंत्रियों की मुलाकात म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में हुई. इस दौरान अमेरिकी एयर स्पेस में कथित चीनी गुब्बारे की घुसपैठ का भी मुद्दा उठा. 

जासूसी गुब्बारा: US विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की CHINA को चेतावनी- ‘ऐसा दोबारा नहीं होना चाहिए’
Stop
Zee News Desk|Updated: Feb 19, 2023, 07:26 AM IST

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने शनिवार को अपने चीनी समकक्ष वांग यी से मुलाकात की. वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक ब्लिंकन ने यी को अमेरिकी एयर स्पेस में जासूसी गुब्बारे भेजने जैसे ‘गैर जिम्मेदाराना कृत्य’ को दोबारा नहीं करने की चेतावनी दी.

विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि ब्लिंकन ने चीन को उसके गुब्बारों के घुसपैठ के लिए चेतावनी दी थी और इसे ‘गैर-जिम्मेदाराना कार्य’ कहा और चेतावनी दी कि यह ‘फिर कभी नहीं होना चाहिए।‘

म्यूनिख में मिले दोनों नेता
ब्लिंकेन ने ट्विटर पर कहा, ‘अभी पीआरसी के शीर्ष राजनयिक वांग यी से मुलाकात हुई। मैंने पीआरसी निगरानी गुब्बारे  की घुसपैठ की निंदा की और इस बात पर जोर दिया कि ऐसा फिर कभी नहीं होना चाहिए। मैंने रूस को भौतिक सहायता प्रदान करने के खिलाफ चीन को चेतावनी दी। मैंने संचार की खुली लाइनें रखने के महत्व पर भी जोर दिया।’ 

यह बयान तब आया जब दो शीर्ष राजनयिक वार्षिक म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन के मौके पर मिले। वार्षिक म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में, दुनिया भर के नेता रूस के यूक्रेन पर आक्रमण और पश्चिम के साथ चीन के विवादास्पद संबंधों सहित प्रमुख भू-राजनीतिक चुनौतियों पर चर्चा करने के लिए एकत्रित हुए हैं।

दोनों राजनयिकों ने विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा
द वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार बैठक के दौरान, दोनों राजनयिकों ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें चीनी निगरानी और मास्को के साथ बीजिंग का गठबंधन शामिल है.  ये वे विषय हैं जिन्होंने बीजिंग और वाशिंगटन के बीच राजनयिक संबंधों को नए स्तर पर ला दिया है.

प्राइस ने कहा कि ब्लिंकेन ने बीजिंग के कथित बैलून निगरानी कार्यक्रम के बारे में सार्वजनिक रूप से की गई वांग की टिप्पणियों को भी दोहराया, जिसमें कहा गया था कि इसने ‘5 महाद्वीपों में 40 से अधिक देशों के हवाई क्षेत्र में घुसपैठ की है.’

(इनपुट - ANI)

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद  Zeenews.com/Hindi - सबसे पहले, सबसे आगे

Read More
{}{}