Hindi News >>दुनिया
Advertisement

Spain Porn Passport: क्या है पोर्न पासपोर्ट? स्पेन क्यों लागू करने जा रहा है इसे, कैसे करेगा काम?

Spain News: यह कदम एंटी पोर्नोग्राफी ग्रुप डेल ऊना वुएल्टा (Dale Una Vuelta) की तरफ से जारी अभियान के बाद उठाया गया.  अपने कैंपेने में ग्रुप ने नाबालिगों में पोर्नोग्राफी की बढ़ती लत का मुद्दा उठाया था

Spain Porn Passport: क्या है पोर्न पासपोर्ट? स्पेन क्यों लागू करने जा रहा है इसे, कैसे करेगा काम?
Stop
Manish Kumar.1|Updated: Jul 06, 2024, 06:32 AM IST

Spain Porn Passport News: नाबालिगों की ऑनलाइन पोर्नोग्राफी (pornography) तक पहुंच को रोकने के लिए स्पेन (Spain) सरकार एक फोन एप्लीकेशन को लागू करने जा रही है. इसमें एडल्ट कंटेंट के लिए डिजिटल आईडी और सीमित संख्या में क्रेडिट की जरुरत होगी. गर्मियों के अंत तक यह ऐप लॉन्च हो सकता है.

यह कदम एंटी पोर्नोग्राफी ग्रुप डेल ऊना वुएल्टा (Dale Una Vuelta) की तरफ से जारी अभियान के बाद उठाया गया.  अपने कैंपेने में ग्रुप ने नाबालिगों में पोर्नोग्राफी की बढ़ती लत का मुद्दा उठाया था.

प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज (Pedro Sanchez) ने ग्रुप की तरफ से जारी आंकड़ों पर टिप्पणी करते हुए स्थिति को ‘विनाशकारी’ बताया था. उन्होंने कहा कि 15 वर्ष से कम आयु के लगभग आधे बच्चे पोर्नोग्राफी के संपर्क में हैं.

रूस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार के प्रवक्ता पिलर एलेग्रिया ने ऐप की तारीफ करते हुए इसे यूरोप में अपनी तरह की पहली पहल बताया. उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ 2027 तक इसी प्रकार के डिजिटल पास शुरू करने की योजना बना रहा है.

पोर्न पासपोर्ट कैसे काम करेगा?
द लोकल के अनुसार, जो लोग ऑनलाइन पोर्न देखना चाहते हैं, उन्हें एडल्ट वेबसाइटों के लिए मासिक पास बनवाना होगा. उन्हें अपनी आधिकारिक डिजिटल आईडी का इस्तेमाल करना होगा.

यूजर्स को अपने मोबाइल फोन पर बीटा डिजिटल वॉलेट ऐप डाउनलोड करना होगा. ऐप मोबाइल फोन वॉलेट की तरह काम करेगा.

यूजर की उम्र का होगा वेरिफिकेशन
ऐप यूजर की पहचान और उसकी आयु 18 वर्ष से अधिक होने की पुष्टि करेगा. यूजर को इलेक्ट्रॉनिक DNI या डिजिटल सर्टिफिकेट का इस्तेमाल करके अपनी पहचान बतानी होगी.

iNews के अनुसार, किसी व्यक्ति की पहचान वेरिफाई करने के लिए आईडी कार्ड, हेल्थ या निवास कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है.

एडल्ट प्लेटफॉर्म तक पहुंच एक क्यूआर कोड के जरिए होगी जिसे स्कैन करना होगा.

यूजर्स को एक महीने के लिए क्रेडिट मिलेंगे
पोलिटिको के मुताबिक, वेरिफिकेशन के बाद यूजर्स को 30 क्रेडिट प्राप्त होंगे जिनका इस्तेमाल एक महीने के लिए एडल्ट कंटेंट तक पहुंचने के लिए किया जा सकता है.

अधिक कंटेंट की जरूरत वाले लोग अतिरिक्त क्रेडिट की रिक्वेस्ट कर सकते हैं.

द लोकल के अनुसार, वेब पेजों को यूजर्स का डाटा रखने से रोकने के लिए मासिक पास को रिन्यू करना जरूरी होगा.

स्पेन में केवल एडल्ट प्लेटफॉर्म पर ही यह वेरिफिकेशन होगा. हालांकि, स्पेन के डिजिटल परिवर्तन मंत्रालय ने सोशल नेटवर्क और इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप से मदद मांगी है.

स्पेन का राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा संस्थान (INCIBE) स्पेनिश अधिकार क्षेत्र के बाहर वेब पेजों तक पहुंच को भी संभालेगा. यह सुनिश्चित करने के लिए है कि ब्राउज़र उन लोगों की उम्र वेरिफाई कर सकें जो इसे एक्सेस करना चाहते हैं.

स्पेनिश प्रेस ने पास को पाजापोर्टे नाम दिया है - जो पाजा (w%^k) और पासपोर्टे (पासपोर्ट) शब्दों को से निकला.

पोलिटिको के अनुसार, यह प्रणाली स्वैच्छिक है.

{}{}