trendingNow11703284
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

US के इस कदम से तिलमिलाया रूस, बराक ओबामा समेत 500 अमेरिकियों पर लगाया प्रतिबंध

Russia-US Tensions: रूस के विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है, ‘वाशिंगटन को बहुत पहले ही यह सीख लेना चाहिए था कि रूस पर एक भी शत्रुतापूर्ण हमला बिना सजा के नहीं होगा.‘

US के इस कदम से तिलमिलाया रूस, बराक ओबामा समेत 500 अमेरिकियों पर लगाया प्रतिबंध
Stop
Zee News Desk|Updated: May 20, 2023, 09:24 AM IST

Barack Obama News: रूस के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा उन 500 अमेरिकी नागरिकों में शामिल हैं, जिन्हें वाशिंगटन द्वारा घोषित प्रतिबंधों के नवीनतम दौर के जवाब में प्रतिबंधित किया जाएगा. रॉयटर्स के मुताबिक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह कदम विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ संयुक्त राष्ट्र में यात्रा करने वाले मीडिया को वीजा देने के लिए पिछले महीने अमेरिका के इनकार के बाद आया है.

रूस के विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है, ‘वाशिंगटन को बहुत पहले ही यह सीख लेना चाहिए था कि रूस पर एक भी शत्रुतापूर्ण हमला बिना सजा के नहीं होगा.‘

हिरासत में लिए गए रिपोर्टर पर कही ये बात
रूसी विदेशी मंत्रालय ने यह भी कहा कि रूस ने हिरासत में लिए गए वॉल स्ट्रीट जर्नल के रिपोर्टर इवान गेर्शकोविच के लिए काउंसलर एक्सेस के नवीनतम अमेरिकी अनुरोध को अस्वीकार कर दिया. गेर्शकोविच को इस साल मार्च में जासूसी के संदेह में गिरफ्तार किया गया था.

शुक्रवार को ही अमेरिका ने भी लिया एक्शन
इससे पहले शुक्रवार को ही संयुक्त राज्य अमेरिका ने 300 से अधिक टारगेट के खिलाफ अनुशासनात्मक उपायों की घोषणा की, जिसका उद्देश्य यूक्रेन पर आक्रमण के लिए रूस को दंडित करना और अब तक लागू किए गए सबसे कठोर प्रतिबंधों में से एक को तेज करना है.

अमेरिकी ट्रेजरी सचिव, जेनेट येलेन ने एक बयान में कहा, ‘आज की कार्रवाइयां [व्लादिमीर] पुतिन की अपने बर्बर आक्रमण को छेड़ने की क्षमता पर शिकंजा कसेंगी और प्रतिबंधों से बचने के रूसी प्रयासों को कम करने के हमारे वैश्विक कोशिशों को आगे बढ़ाएगी.’

ट्रेजरी विभाग ने कहा कि उसने 22 लोगों और 104 संस्थाओं पर 20 से अधिक देशों या न्यायालयों में टचपॉइंट्स के साथ प्रतिबंध लगाए, जिनमें वे कंपनियां शामिल हैं जो रूस में इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट्स, सेमीकंडक्टर्स और माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स का आयात, शिप या निर्माण करती हैं, द गार्जियन ने बताया.

Read More
{}{}