trendingNow12362405
Hindi News >>पाकिस्तान-चीन
Advertisement

China: लद्दाख में अब कम होगी चीन की चांय-चांय.. भारत से कई मुद्दों पर ड्रैगन ने की बात

China News: भारत और चीन ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर लंबे समय से जारी सीमा गतिरोध को हल करने के लिए बुधवार को ‘रचनात्मक’ कूटनीतिक वार्ता की.

China: लद्दाख में अब कम होगी चीन की चांय-चांय.. भारत से कई मुद्दों पर ड्रैगन ने की बात
Stop
Gunateet Ojha|Updated: Jul 31, 2024, 11:18 PM IST

China News: भारत और चीन ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर लंबे समय से जारी सीमा गतिरोध को हल करने के लिए बुधवार को ‘रचनात्मक’ कूटनीतिक वार्ता की. यह वार्ता भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श और समन्वय के लिए कार्य तंत्र (डब्ल्यूएमसीसी) के ढांचे के तहत दिल्ली में हुई. 

क्या कहा विदेश मंत्रालय ने..

विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्षों ने लंबित मुद्दों का शीघ्र समाधान निकालने के उद्देश्य से वास्तविक नियंत्रण रेखा पर वर्तमान स्थिति की समीक्षा की. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘शांति और स्थिरता की बहाली तथा एलएसी के प्रति सम्मान द्विपक्षीय संबंधों में सामान्य स्थिति की बहाली के लिए आवश्यक आधार हैं.’ 

शांति और स्थिरता पर हुई बात

बयान में कहा गया, ‘दोनों पक्षों ने सरकारों के बीच प्रासंगिक द्विपक्षीय समझौतों, प्रोटोकॉल और सहमति के अनुसार सीमावर्ती क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर शांति और स्थिरता को संयुक्त रूप से बनाए रखने की आवश्यकता पर सहमति व्यक्त की.’ 

रचनात्मक और दूरदर्शी चर्चा

मंत्रालय ने कहा, ‘बैठक में चर्चा गहन, रचनात्मक और दूरदर्शी रही. दोनों पक्षों ने स्थापित राजनयिक और सैन्य चैनल के माध्यम से संवाद बनाए रखने पर सहमति व्यक्त की.’

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Read More
{}{}