trendingNow12331960
Hindi News >>पाकिस्तान-चीन
Advertisement

Pakistan: कहीं के नहीं रहे इमरान खान, अब कोर्ट बोला- पूर्व पीएम की हरकतें आतंकियों जैसी

Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. पाकिस्तान की आतंकवाद रोधी कोर्ट ने इमरान की हरकतों को आतंकवादियों जैसा बताया है.

Pakistan: कहीं के नहीं रहे इमरान खान, अब कोर्ट बोला- पूर्व पीएम की हरकतें आतंकियों जैसी
Stop
Gunateet Ojha|Updated: Jul 11, 2024, 11:02 PM IST

Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. पाकिस्तान की आतंकवाद रोधी कोर्ट ने इमरान की हरकतों को आतंकवादियों जैसा बताया है. कोर्ट ने कहा कि इमरान खान ने सेना और सरकार पर दबाव बनाने के लिए उपद्रव करवाया. कोर्ट ने की यह टिप्पणी पाकिस्तान में हुई नौ मई की हिंसा को लेकर थी. 

कोर्ट ने कहा कि जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की हरकतें एक ‘आतंकवादी’ के समान थीं. इसने कहा कि उन्होंने अपनी रिहाई के लिए दबाव बनाने के वास्ते पार्टी नेताओं को सैन्य प्रतिष्ठानों, सरकारी संपत्तियों और पुलिस अधिकारियों पर हमला करने का काम सौंपा. पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) के 71 वर्षीय संस्थापक और उनकी पार्टी के सैकड़ों सहयोगियों पर कई मामलों के तहत मुकदमा चलाया जा रहा है. 

इनमें नौ मई 2023 को उनके समर्थकों द्वारा किए गए हिंसक विरोध प्रदर्शन के संबंध में आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत एक मामला भी शामिल है. भ्रष्टाचार के मामले में खान की गिरफ्तारी के बाद भड़के हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान पूरे पाकिस्तान में प्रमुख सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले किए गए थे. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, आदेश में कहा गया कि खान ने न केवल लोगों को उकसाया, बल्कि अपनी रिहाई के लिए सेना और सरकार पर दबाव बनाने के लिए नेताओं को अराजकता पैदा करने, कानून और व्यवस्था को बिगाड़ने तथा आगजनी करने का निर्देश दिया.

खान की पार्टी ने आतंकवाद रोधी अदालत के फैसले को ‘बेतुका आदेश’ करार दिया और घोषणा की कि वह विरोध शुरू करेगी. लाहौर की आतंकवाद रोधी अदालत ने इस सप्ताह की शुरुआत में नौ मई के दंगों से संबंधित तीन मामलों में खान की गिरफ्तारी पूर्व जमानत को खारिज कर दिया था और पुलिस को पूछताछ के लिए उन्हें निरंतर हिरासत में रखने की अनुमति दे दी थी. बृहस्पतिवार को इस संबंध में विस्तृत आदेश आया.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Read More
{}{}