trendingNow12326698
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

Mission Mars: यान में एक साल से रहने के बाद बाहर निकले क्रू मेंबर, NASA ने कही ये बड़ी बात

NASA: जॉनसन स्पेस सेंटर के उप निदेशक स्टीव कोर्नर ने कहा, ‘‘मंगल ग्रह हमारा उद्देश्य है.’ उन्होंने इस प्रोजेक्ट को ग्लोबल स्पेस एक्सप्लोरेशन कोशिशों में अग्रणी बनने के अमेरिका के लक्ष्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम बताया.

Mission Mars: यान में एक साल से रहने के बाद बाहर निकले क्रू मेंबर, NASA ने कही ये बड़ी बात
Stop
Manish Kumar.1|Updated: Jul 08, 2024, 01:50 PM IST

NASA Mission Mars: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के मंगल मिशन के क्रू मेंबर्स एक साल की यात्रा के बाद अपने यान से बाहर निकले. हालांकि, यह अंतरिक्ष यान कभी पृथ्वी से रवाना ही नहीं हुआ. दरअसल, नासा ने ह्यूस्टन के जॉनसन स्पेस सेंटर में मंगल ग्रह के वातावरण का अनुकरण करते हुए एक आवास बनाया है. यहां 12 महीने से अधिक समय तक बाहरी दुनिया से अलग रहने के बाद क्रू के चार सदस्य शनिवार की शाम करीब पांच बजे बाहर निकले.

इस अभियान का उद्देश्य उन चुनौतियों का सामना करना है जो भविष्य में मंगल ग्रह पर मिशन भेजने के दौरान सामने आ सकती हैं. इसमें शामिल क्रू के सदस्यों ने अंतरिक्ष में चहलकदमी यानी ‘मार्सवॉक’ का अनुकरण किया और साथ ही सब्जियां भी उगाईं.

केली हैस्टन, आंका सेलारियु, रॉस ब्रॉकवेल और नाथन जोन्स 25 जून 2023 को 3डी-प्रिंटेड आवास में दाखिल हुए थे. चिकित्सक और मिशन के चिकित्सा अधिकारी जोन्स ने कहा कि कैद में उनके 378 दिन ‘जल्दी बीत गए.’

1,700 वर्ग फुट की जगह में रहे चार लोग
ये चारों वैज्ञानिक लाल ग्रह जैसे वातावरण में 1,700 वर्ग फुट के जगह के भीतर रहे. उन्होंने सीमित संसाधन, अलग-थलग रहने और पृथ्वी से संचार में 22 मिनट तक की देरी समेत भविष्य में मंगल ग्रह पर आने वाली संभावित चुनौतियों का सामना किया.

नासा ने बताया कि ऐसे दो और मिशन की योजना बनाई गई है. नासा के अनुसार, चालक दल के सदस्य अंतरिक्ष में चहलकदमी करते रहेंगे और शारीरिक व व्यावहारिक स्वास्थ्य एवं प्रदर्शन से जुड़े कारकों पर जानकारी इक्ट्ठा करते रहेंगे.

'मंगल ग्रह हमारा उद्देश्य'
जॉनसन स्पेस सेंटर के उप निदेशक स्टीव कोर्नर ने कहा, ‘‘मंगल ग्रह हमारा उद्देश्य है.’ उन्होंने इस परियोजना को वैश्विक अंतरिक्ष अन्वेषण प्रयास में अग्रणी बनने के अमेरिका के लक्ष्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम बताया.

(इनपुट एजेंसी)

Photo courtesy - Reuters

Read More
{}{}