Hindi News >>दुनिया
Advertisement

करोड़पति बैंकर इंगेजमेंट पार्टी में पढ़ने लगा भाषण, अपनी ही मंगेतर पर लगाए वेबफाई के आरोप, VIDEO वायरल

Viral Video: 64 वर्षीय बैंकर मास्सिमो सेग्रे 47 वर्षीय इंटरप्रेन्योर क्रिस्टीना सेमंडी के साथ अपनी सगाई का जश्न मनाने रहे थे. तभी उन्होंने एक पर्चा निकाला और भाषण पढ़ने लगे जिसमें मंगेतर पर गंभीर आरोप लगाए गए थे. 

करोड़पति बैंकर इंगेजमेंट पार्टी में पढ़ने लगा भाषण, अपनी ही मंगेतर पर लगाए वेबफाई के आरोप, VIDEO वायरल
Stop
Zee News Desk|Updated: Aug 24, 2023, 01:05 PM IST

World News in Hindi: एक इतालवी करोड़पति बैंकर का भाषण वायरल हो गया है. उसने अपनी सगाई का जश्न मनाने के लिए एक भव्य पार्टी के दौरान अपने मंगेतर पर उसे धोखा देने का आरोप लगाया.  64 वर्षीय बैंकर और डोमानी अखबार के बोर्ड सदस्य मास्सिमो सेग्रे पिछले सप्ताह अपनी ट्यूरिन हवेली में आयोजित पार्टी में 47 वर्षीय इंटरप्रेन्योर क्रिस्टीना सेमंडी के साथ अपनी सगाई का जश्न मनाने रहे थे. कार्यक्रम में करीब 150 मेहमान शामिल हुए थे

द संडे टाइम्स के मुताबिक सेग्रे ने अपने एक कागज में लिखा भाषण में कहा, 'मैं क्रिस्टीना को प्यार करने की आजादी देना चाहता हूं, विशेष रूप से, किसी अन्य व्यक्ति से प्यार करने की स्वतंत्रता, एक उल्लेखनीय वकील , जिसकी वह स्पष्ट रूप से मुझसे अधिक परवाह करती है.'

आप उससे कितना प्यार करती हैं
द संडे टाइम्स के अनुसार, सेग्रे ने आगे कहा, 'प्रिय क्रिस्टीना, मुझे पता है कि आप उससे कितना प्यार करती हैं और मैं जानता हूं कि उससे पहले तुम्हारे एक परिचित उद्योगपति से संबंध थे.' उन्होंने कहा, 'और मैं यह भी जानता हूं कि उनसे भी पहले आप एक जाने-माने उद्योगपति के साथ रिश्ते में थीं. यह मत सोचिए कि मैं आप सबके सामने व्यभिचारी पति जैसा दिखने से खुश हूं.' इसके अलावा भी सेग्रे ने सेमंडी पर कई आरोपी लगाए.

 

इस भाषण का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. वीडियो में सेमंडी को बेहद हैरानी में देखा जा सकता है. इंडिपेंडेंट के मुताबिक, दोनों तीन साल से रिलेशनशिप में थे.

सेमंडी ने दी ये प्रतिक्रिया
सेमंडी ने इतालवी अखबार इल कोरिएरे डेला सेरा को बताया, 'जब उन्होंने बात करना शुरू किया, तो मुझे लगा कि यह एक मजाक है. मैं डर गई. यह घृणित हिंसा का कृत्य था. उन्होंने कहा, 'सोशल नेटवर्क पर अश्लील शब्दों साथ की गई टिप्पणियों का तो जिक्र ही नहीं किया जा रहा है. अगर यही बात होती लेकिन भूमिकाएं उलट जातीं, तो प्रतिक्रियाएं बहुत अलग होतीं. लेकिन मैं एक महिला हूं और इस दुनिया में, यह बहुत बड़ा अंतर है.'

रिपोर्ट के अनुसार, सेमंडी के एक सलाहकार ने अब कहा है कि कानूनी कार्रवाई हो सकती है. लुका पोमा ने द टाइम्स को बताया, 'बहुत संभव है कि सेमंडी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए कानूनी कार्रवाई करेगी. उसे सोशल मीडिया पर बहुत गंभीर हमलों और इतालवी नागरिकों से धमकियों का सामना करना पड़ा है. यह दर्दनाक रहा है.

{}{}