trendingNow11479878
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

Luxury Cars: चोरों ने 60 सेकेंड में चुराई 7 करोड़ की 5 लग्जरी कारें, पुलिस हुई हैरान! देखें वीडियो

Amazing robbery video: सिर्फ 60 सेकेंड में चोरों ने 7 करोड़ की पांच लग्जरी कारें चुरा लीं. इसमें दो पोर्श कार और एक मर्सिडीज मेबैक भी शामिल हैं. ये चोरी इतनी शातिर अंदाज में की गई है कि चोरों को ढूढ़ने में पुलिस के पसीने छूट रहे हैं. देखिए किस तरह चुराई ये कारें. 

Luxury Cars: चोरों ने 60 सेकेंड में चुराई 7 करोड़ की 5 लग्जरी कारें, पुलिस हुई हैरान! देखें वीडियो
Stop
Zee News Desk|Updated: Dec 10, 2022, 04:54 PM IST

Viral video luxury cars: आपने पिक्‍चरों में तो खूब कार चोरी करते हुए देखा होगा, जिसमें चोर अलग-अलग अंदाज में हाइटेट चोरी या डकैती करते हैं, लेकिन आज हम आपको ऐसी वीडियो बता रहे हैं. जिसे देखकर आप सोचेंगे कि ये तो जरूर कोई पिक्‍चर का सीन है क्‍योंकि चोरों ने सिर्फ 60 सेकेंड में 7 करोड़ रुपये से भी ज्‍यादा कीमत की कारों को चुरा लिया. ये चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. इस वीडियो को देखकर तो पुलिस भी हैरान है. इन चोरों ने इतने शातिर तरीके से कारें चुराई है जिसका अभी तक पुलिस के पास कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है. आप खुद ही देखिए इस वीडियो को.          

कैंपस में घुसे और उड़ा ले गए पांच लग्‍जरी कार 

महज 60 सेकेंड में चोर पांच लग्जरी कारों को लेकर उड़न छू हो गए. ये मामला इंग्लैंड के एसेक्स काउंटी का है. जहां चोरों ने रात के अंधेरे में चंद सेकेंड में कारें चोरी की. ये पूरी घटना CCTV में भी कैद हो गई है. इप पांच कारों की कीमत 7 करोड़ से भी ज्‍यादा बताई जा रही है. इंग्लैंड के एसेक्‍स काउंटी में थुर्रॉक बोरो के पास बुलफान गांव में ब्रेंटवुड रोड पर स्थित एक कैंपस में चोर अंदर से घुसे. उन्‍होंने पहले दो पोर्श कार और एक मर्सिडीज मेबैक सहित कुल पांच कारों को कैंपस से एक-एक करके निकाला. इनमें से एक चोर ने गेट को खुला रखा और बाकी चोर एक के बाद एक लग्जरी कार को चला कर बाहर ले गए. 

चोरों को पकड़ने में पुलिस हुई परेशान, जनता से मांगी मदद

इन शातीरों को पकड़ने में पुलिस के पसीने निकल गए हैं. स्‍थानीय पुलिस ने अब वहां के लोगों से मदद मांगी है. इंग्लैंड में हुई इस चोरी ने जनता और अधिकारियों के होश उड़ा रखे हैं. पुलिस ने खुद इस घटना का वीडियो वायरल कर लोगों से अनुरोध किया है कि उनके पास जो भी सूचना हो उसे वे पुलिस के साथ शेयर करें. एसेक्स पुलिस कारों और चोरों की तलाश कर रही है. वहीं पुलिस मर्सिडीज मेबैक कार को बरामद करने में कामयाब रही है. 

कैंपस में ऐसे घुसे चोर 

डकैती के मामले में एक्‍स्‍पर्ट ने पुलिस को बताया है कि चोरों ने कैंपस में जाने के लिए पहले सामने वाले गेट के बोल्ट काट दिए और फिर वहां घुस कर इस घटना को अंजाम दिया. 

(पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं)

Read More
{}{}