Hindi News >>दुनिया
Advertisement

Israel-Hamas War: बताचीत के दौरान ऑन था माइक्रोफोन, नेतन्याहू को लेकर बाइडेन की नाराजगी आई दुनिया के सामने

Joe Biden-Benjamin Netanyahu: पिछले कुछ दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति अब सार्वजनिक रूप से नेतन्याहू के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं.

Israel-Hamas War: बताचीत के दौरान ऑन था माइक्रोफोन, नेतन्याहू को लेकर बाइडेन की नाराजगी आई दुनिया के सामने
Stop
Manish Kumar.1|Updated: Mar 09, 2024, 01:16 PM IST

US–Israel Relations: इजरायल और हमास के बीच जारी जंग को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से नाराजगी बढ़ती जा रही है. उनकी एक अमेरिकी सांसद के साथ बातचीत पब्लिक हो जाने पर यह बात सामने आई.

दरअसल बाइडेन ने एक सांसद से बातचीत के दौरान कहा कि उनके और नेतन्याहू बीच अब ‘दो टूक’ बातचीत होने की जरूरत है. बाइडेन जब सांसद से बात कर रहे थे तो वहां माइक चालू था और इस तरह उनकी बातचीत पब्लिक हो गई.

सीनेटर माइकल बेनेट से बात कर रहे थे बाइडेन
बाइडेन ने गुरुवार रात को ‘स्टेट ऑफ द यूनियन’ संबोधन के बाद सदन में सीनेटर माइकल बेनेट से बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की.

बेनेट ने बाइडेन के संबोधन पर उन्हें बधाई दी और राष्ट्रपति से गाजा में बढ़ती मानवीय चिंताओं को लेकर नेतन्याहू पर दबाव बनाने का अनुरोध किया.

विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और परिवहन मंत्री पेटे बटिगीज भी इस छोटी सी बातचीत में शामिल रहे. इस दौरान बाइडेन ने नेतन्याहू के उपनाम का इस्तेमाल करते हुए कहा, ‘मैंने उनसे, (बीबी से) कहा है कि इसे दोहराओ मत. आपको और मुझे दो टूक बात करनी होगी.’

बाइडेन को एक सहायक ने किया अलर्ट
इसके बाद पास में खड़े राष्ट्रपति के एक सहायक ने उनके कान में कुछ कहा. ऐसा लगता है कि उन्होंने बाइडेन को सतर्क किया कि माइक्रोफोन अभी चालू है. बाइडेन ने कहा, ‘मैं यहां हॉट माइक पर हूं. अच्छा है.’

बाइडेन शुक्रवार को इन टिप्पणियों को स्वीकार करते हुए हल्के-फुल्के अंदाज में पत्रकारों से कहा कि वे ‘‘छिप कर’’ उनकी बातचीत सुन रहे थे.

अमेरिकी राष्ट्रपति अब सार्वजनिक रूप से नेतन्याहू के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं. गुरुवार को दिए संबोधन में उन्होंने इजरायल से कहा कि वह हमास के खिलाफ अभियान में इस बात का ध्यान रखे कि निर्दोष नागरिक प्रभावित नहीं हों.

(इनपुट - भाषा)

{}{}