trendingNow11274747
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

Facebook: घाटे में चल रहा फेसबुक, लेकिन सीईओ जुकरबर्ग को यहां हुआ तीन गुना फायदा

Mark Zuckerberg: जुकरबर्ग ने सैन फ्रांसिस्को स्थित अपने लग्जरी घर को 31 मिलियन डॉलर यानी करीब 250 करोड़ रुपये में बेच दिया है. 7,000 वर्ग फीट से ज्यादा एरिया में बना यह घर इस साल सैन फ्रांसिस्को में बिकने वाला सबसे महंगा घर है. इस घर को जुकरबर्ग ने 10 साल पहले खरीदा था.

मार्क जुुकरबर्ग
Stop
Updated: Jul 26, 2022, 04:37 PM IST

Facebook Co-Founder Mark Zuckerberg Sold his House: दुनिया के नंबर-1 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) के को-फाउंडर मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) काफी लंबे समय बाद मीडिया की सुर्खियां बने हैं. इस बार उनकी चर्चा फेसबुक के प्रॉफिट या लॉस को लेकर नहीं, बल्कि एक डील को लेकर हुई है जिससे उन्होंने करीब 3 गुना प्रॉफिट कमाया है. दरअसल, जुकरबर्ग ने सैन फ्रांसिस्को स्थित अपने लग्जरी घर को 31 मिलियन डॉलर यानी करीब 250 करोड़ रुपये में बेच दिया है. 7,000 वर्ग फीट से ज्यादा एरिया में बना यह घर इस साल सैन फ्रांसिस्को में बिकने वाला सबसे महंगा घर है.

इस तरह हुआ फायदा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जुकरबर्ग ने इस घर को नवंबर 2012 में खरीदा था. तब इसकी कीमत सिर्फ 10 मिलियन डॉलर यानी करीब 80 करोड़ रुपये थी. अब 10 साल बाद उन्होंने इसे तीन गुना ज्याद कीमत पर बेचकर अच्छा प्रॉफिट कमाया है. यह घर साल 1928 में बना था. यानी यह करीब 94 साल पुराना है. यह घर जुकरबर्ग के बेहद करीब था.

कई घरों के मालिक हैं जुकरबर्ग

इसकी लोकेशन की बात करें तो यह मिशन डिस्ट्रिक्ट और जुकरबर्ग सैन फ्रांसिस्को जनरल हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर के पास है. जुकरबर्ग ने इसे फेसबुक का आईपीओ आने के बाद खरीदा था. इसे करोड़ों रुपये खर्च करके रेनोवेट भी किया गया था. जुकरबर्ग के पास इस घर से अलग सिलिकॉन वैली, लेक ताहोए और हवाई में और भी दूसरे लग्जरी घर हैं. 

लगातार कम हो रही दौलत

बता दें कि मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ में लगातार गिरावट हो रही है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, अभी उनकी टोटल नेटवर्थ करीब 61.9 बिलियन डॉलर है. इस साल फेसबुक के शेयरों में काफी गिरावट आई है, जिस वजह से उनकी संपत्ति करीब 50 फीसदी कम हो चुकी है. आंकड़ों के मुताबिक, इस साल 26 जुलाई 2022 तक जुकरबर्ग ने 63.5 बिलियन डॉलर संपत्ति गंवाई है. दुनिया के सबसे रईस आदमियों की सूची में भी वह काफी पीछे हो गए हैं. कभी वह टॉप टेन में हुआ करते थे, लेकिन अब वह 17वें पायदान पर हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

 

Read More
{}{}