trendingNow11325444
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

Elon Musk ने इस वजह से छोड़ दिया खाना, ट्वीट कर बोले- एक खास दोस्त ने दी सलाह

Elon Musk Lifestyle: एलन मस्क ने अपने खाने की आदतों के बारे में कहा है कि वह समय-समय पर उपवास करने के बाद स्वस्थ महसूस करते हैं. उन्होंने कहा कि उपवास करने के लिए उन्हें एक अच्छे दोस्त ने सलाह दी है.

Elon Musk ने इस वजह से छोड़ दिया खाना, ट्वीट कर बोले- एक खास दोस्त ने दी सलाह
Stop
Zee News Desk|Updated: Aug 29, 2022, 03:31 PM IST

Elon Musk fasting: टेक अरबपति एलन मस्क सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी लाइफस्टाइल के बारे में जानकारी शेयर करते रहते हैं. अब एलन मस्क (Elon Musk) ने अपने खाने की आदतों के बारे में कहा है कि वह समय-समय पर उपवास करने के बाद स्वस्थ महसूस करते हैं. उन्होंने कहा कि उपवास करने के लिए उन्हें एक अच्छे दोस्त ने सलाह दी है.

क्या जैक डोर्सी ने दी एलन मस्क को सलाह

एलन मस्क (Elon Musk) के इस ट्वीट के बाद नेटिजन सोच रहे हैं कि क्या यह ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी (Jack Dorsey) हो सकते हैं? माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर टेस्ला के सीईओ मस्क ने कहा, 'एक अच्छे दोस्त की सलाह पर मैं समय-समय पर उपवास कर रहा हूं और स्वस्थ महसूस कर रहा हूं.'

मस्क ने कहा, 'समय-समय पर, मैं कुछ चीजें साझा करूंगा जो मेरे लिए काम कर रही हैं, अगर आपको यह मददगार लगे.' मस्क को जवाब देते हुए एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा कि क्या वह डोर्सी हैं, क्योंकि उन्होंने पहले माना है कि वह हफ्ते में सिर्फ सात बार खाना खाते हैं.

उपवास से कितना कम हुआ मस्क का वजन?

यह पूछे जाने पर कि उन्होंने कितना वजन कम किया है, एलन मस्क (Elon Musk) ने जवाब दिया, 'मेरे (अस्वस्थ) चरम वजन से 20 पाउंड से अधिक नीचे.' कुछ साल पहले, 'द जो रोगन एक्सपीरियंस' पॉडकास्ट के एक एपिसोड में बोलते हुए, एलन मस्क ने कहा कि वह स्वादिष्ट भोजन खाना पसंद करते हैं और चाहते हैं कि वह बिना व्यायाम के वजन को कम कर सकें.

हालांकि, उन्होंने यह भी उल्लेख किया था कि वह कुछ वजन उठाते हैं. इस बीच, 2020 में जैक डोर्सी (Jack Dorsey) ने खुलासा किया कि वह सप्ताह में सात बार भोजन करते है, जिसमें वे बस रात का खाना खाते हैं.
(इनपुट- न्यूज एजेंसी आईएएनएस)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}